अभिनेत्री अक्षरा सिंह की आने वाली फिल्म ‘अक्षरा’ का ट्रेलर रिलीज
मुंबई
फिल्म अक्षरा के निर्माता रत्नाकर कुमार एवं कुलदीप श्रीवास्तव और निर्देशक देव पांडेय एवं लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। फिल्म अक्षरा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अक्षरा सिंह कई शेड्स में नजर आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में अक्षरा सिंह समाज में शिक्षा की अलग को जगाने की जिद लिए नजर आती हैं, जिन्हें रोकने का प्रयास समाज की कुरीतियों के साथ-साथ शिक्षा माफिया भी करते हैं लेकिन अक्षरा सिंह इन सब बधाओ को पार कर बच्चों को शिक्षित करने में लगी रहती हैं। ट्रेलर में अक्षरा सिंह एक्शन करती भी नजर आ रही है। फिल्म अक्षरा का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।
वर्ल्डवाइड चैनल और सबरंग फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म अक्षरा में अक्षरा सिंह के साथ अंशुमान मिश्रा, धानी गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनुप अरोरा, विनीत विशाल, जे.नीलम, मटरू, बीना पांडे, शुभकिशन शुक्ला, प्रतिभा साहू, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, सीपी भट्ट, संजीव मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, संजू सोलंकी, रिंकी शुक्ला, आर.नरेंद्र, आर्यन विश्वकर्मा, कानू मुखर्जी, सोनू सनम माही, कन्हिया एस.विश्वकर्मा, सौरव चौधरी, सनाया गुप्ता, रितिका सिंह, पप्पू खान, एचआरपी बाबू, चंचल त्रिपाठी और सतीश यादव प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव 'कवि जी', सभा वर्मा, फनिदर राव एवं राकेश निराला हैं।
राजवीर देओल और पलोमा की फिल्म दोनों का ट्रेलर रिलीज
मुंबई
राजवीर देओल और पलोमा ढ़िल्लो की आने वाली फिल्म दोनों का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म दोनों राजप्रोडक्शन ने जियो सिनेमा के साथ मिलकर बनाई हैं। इस फिल्म का निर्देशन अवनीश एस. बड़जात्या ने किया है। फिल्म दोनो से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में राजवीर देओल के अपोजिट मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा नजर आएंगी।
उनकी भी ये डेब्यू फिल्म ही है। फिल्म दोनों का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। राजवीर के किरदार को ट्रेलर में काफी शर्मीले स्वभाव का दिखाया गया है, जिसे अपनी बेस्ट फ्रेंड से प्यार है, लेकिन वह उससे अपने मन की बात कहने से हिचकिचाता है।जब राजवीर की दोस्त उन्हें शादी में इनवाइट करती हैं, तो वहीं उनकी मुलाकात पालोमा से होती है, जिनका छह साल का रिश्ता टूटा होता है।
दो टूटे दिल आपस में कैसे करीब आते हैं, यहीं से 'दोनों' की कहानी आगे बढ़ती है। राजप्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत दोनों को कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या कर रहे हैं।
संजय दत्त करना चाहते थे अमीषा पटेल का कन्यादान, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
मुंबई
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस को अपने करियर में आमिर खान, सलमान खान, संजय दत्त, सनी देओल जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला। एक इंटरव्यू में अमीषा ने इन एक्टर्स के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की।
अमीषा पटेल ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, आमिर बहुत ही पेशेवर, समय के पाबंद और भूमिका का गहन अध्ययन करने वाले अभिनेता हैं। साथ ही सलमान खान बहुत शरारती हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। अमीषा ने अपनी दोस्ती को 'नॉटी बॉय बेस्ट फ्रेंड' नाम दिया।
संजय दत्त के बारे में अमीषा ने कहा, 'संजय दत्त पिछले 20 साल से मेरी शादी तय करने की कोशिश कर रहे हैं। वह हमेशा मुझसे कहते हैं, अमीषा तुम इस इंडस्ट्री में काम करने के लिए बहुत भोली हो। चलो… शादी करवाता हूं तेरी। वह पिछले 20 वर्षों से मेरे लिए एक आदर्श साथी की तलाश में है। संजू ने मुझसे कहा है कि मैं तुम्हारी शादी में कन्यादान करूंगा। जब मेरी शादी होगी तो वह बहुत खुश होंगे।
इस बीच, अमीषा ने आमिर खान के साथ मंगल पांडे: द राइजिंग (2005) और सलमान खान के साथ ये है जलवा (2002) में काम किया है। उन्होंने संजय दत्त की फिल्म 'तथास्तु' और 'चतुर सिंह टू स्टार' में मुख्य भूमिका निभाई। फिलहाल अमीषा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।