November 26, 2024

मुख्य निर्वाचन आयुक्त बोले – चुनाव में हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहे CS-DGP

0

भोपाल

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी सुधीर सक्सेना और विभागों के प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिवों से कहा है कि सभी विभाग आने वाले विधानसभा चुनावों में चुनाव से जुड़े कामों के लिए हर संभव मदद करने के लिए अपने आपको को तैयार रखे। विधानसभा चुनावों में सभी बड़े विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। चुनावों के दौरान धन और उपहार वितरण पर रोक लगाने, मादक पदार्थो के वितरण को रोकने, दूसरे राज्यों से अवांछित तत्वों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने, आपराधिक तत्वों की धरपकड़ करने, हथियार जमा कराने, पुराने वारंट तामील करने, चुनाव के लिए जरुरी वाहनों की व्यवस्था करने, चुनाव कराने के लिए लगने वाले अमले की व्यवस्था, उनके प्रशिक्षण, ईवीएम की व्यवस्था, उसके लिए बिजली, पानी और अन्य व्यवस्थाएं करने, दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए मतदान के इंतजाम करने, चौकियों पर नजर रखने, बैंको में धन की आवाजाही पर नियंत्रण रखने सहित विभिन्न कार्यो में अलग-अलग विभागों की भूमिका है।

मतदाताओं को जागरुक करने शहर में निकली रैली
मध्यप्रदेश में मतदाता जागरुकता को लेकर सुबह साढ़े छह बजे से प्लेनिम प्लाजा अटल पथ होते हुए टीटी नगर स्टेडियम तक  लोकतंत्र का कार्निवाल नाम से  मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इस रैली में पहली बार मतदान करने वाले 18 वर्ष और उससे अधिक के युवा मतदाताओं से लेकर महिला, बच्चे, ट्रांसजेंडर सभी वर्गो के मतदाता शामिल हुए। महिलाओं से लेकर दिव्यांग मतदाता भी इस रैली में शामिल हुए। अटल पथ से शुरु हुई रैली में एनसीसी, एनएसएस और स्वीप आईकान भी शामिल हुए।  नुक्कड़ नाटक और बैंड की प्रस्तुति भी की गई। रैली टीटी नगर स्टेडियम में समाप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed