अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदनों को रिवेरिफाई करने की अंतिम तिथि 14 तक
रायपुर
भारत सरकार मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2023-24 के लिए किए गए विद्यार्थियों द्वारा आवेदनों का भी रिवेरिफाई कराना है। इसकी अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित की गई है। इस संबंध में शासकीय अशासकीय महाविद्यालय इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, नर्सिंग, पॉलिटेकिनिक, बी.एड इत्यादि महाविद्यालय के प्रमुुख शासकीय अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य को पत्र लिखा गया है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के पूर्व वर्ष 2022-23 के ऐसे विद्यार्थियों जिन्होंने अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया यह है, एवं संस्था स्तर से उक्त विद्यार्थियों के आवेदनों को स्वीकृत (वैरिफाई) किया गया है, ऐसे सभी हितधारकों का निर्धारित तिथि तक बायोमेट्रिक आथेंटिकेशन करते हुए आवेदनों को रिवेरिफाई कराए जाना हैै। इस संबंध में सभी संबंधित संस्था अपने अध्ययनरत कक्षा 9वीं से उच्चतर एवं महाविद्यालय स्तर के ऐसे विद्यार्थी जिनके द्वारा वर्ष 2022-23 में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया गया है। साथ ही संस्था द्वारा उक्त आवेदनों को वैरिफाई किए है, ऐसे सभी विद्यार्थियों का अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक आथेंटिकेशन कराए।