फुगड़ी और रस्साकस्सी के जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में टेकारी विजेता
रायपुर
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के तहत खेले गये फुगड़ी व रस्साकस्सी के खेल में आरंग जनपद पंचायत के अधीन आने वाले ग्राम टेकारी (कुंडा) के प्रतिभागियों ने विजयश्री हासिल की। 40 + उम्र वर्ग के लिये आयोजित फुगड़ी प्रतियोगिता में जहां बुधारु साहू ने विजेता का खिताब जीता वहीं 0 से 18 उम्र के लिये आयोजित रस्साकस्सी में ग्राम के युवाओं की टीम विजेता बना।
ज्ञातव्य हो शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुरूआत किया गया है जिसमें विभिन्न पारम्परिक छत्तीसगढ़िया खेल शामिल है। इस खेल में महिलाओं व पुरुषों को उम्र के हिसाब से 3 वर्गों में बांटा गया है। पहला वर्ग 0 से 18 वर्ष वाले, दूसरा वर्ग 18 से 40 उम्र का व तीसरा वर्ग 40 + उम्र वालों का। आयोजन ग्राम स्तर से शुरू हो ब्लाक के भीतर जोन व फिर ब्लाक उसके पश्चात जिला फिर संभाग और अंत में प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का संपन्न होना है।
रायपुर जिला के अंतर्गत आने वाले ब्लाक व नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रस्साकसी में विजेता टीम का प्रतिनिधित्व युवा इतवारी साहू, अनमोल साहू, भानुप्रताप यादव, खूबचंद साहू, रितेश निर्मलकर, पंकज बघेल, गजेन्द्र साहू, संजू वर्मा व कुंदन साहू ने किया। ग्राम को गौरवान्वित करने के लिये इन्हें बधाई देते हुये ग्राम प्रमुखों सहित ग्रामीणों ने इन्हें भविष्य के लिये शुभकामनाये दी है।