अनुष्का ने कहा बाहुबली के बाद एक्टिंग से क्यों लिया ब्रेक
मुंबई
अनुष्का शेट्टी जब 'बाहुबली' में स्क्रीन पर देवसेना के किरदार में दिखी थीं, तो दर्शकों की सांसें थम गई थीं। फिल्म में बाहुबली बने प्रभास के साथ अनुष्का शेट्टी की केमिस्ट्री और जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म के बाद अनुष्का शेट्टी ने दो-तीन फिल्में कीं, और फिर एक्टिंग से दूरी बना ली। उन्होंने कोई पैन इंडिया फिल्म भी नहीं की। अनुष्का शेट्टी ने आखिर फिल्मों से दूरी क्यों बनाई थी? उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक क्यों लिया? इसकी वजह अब खुद एक्ट्रेस ने बताई है।
मालूम हो कि 'बाहुबली 2' के बाद अनुष्का शेट्टी 2018 में 'भागमती', 2019 में सई रा नरसिम्हा रेड्डी और 2020 में 'निशब्दम' में नजर आईं। तमिल और तेलुगू भाषा में बनीं इन तीन फिल्मों के अलावा अनुष्का शेट्टी न तो किसी और फिल्म में दिखीं, और न ही कोई स्क्रिप्ट सुनी। अब उन्होंने 2023 में फिल्म 'मिस शेट्टी मिस्टर पोलीशेट्टी' से कमबैक किया है।
अनुष्का शेट्टी ने बताया क्यों लिया था एक्टिंग से ब्रेक
एक्ट्रेस से ब्रेक की वजह बताते हुए अनुष्का शेट्टी ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में कहा, ''बाहुबली' पूरी करने के बाद 'भागमति' के साथ मेरी कमिटमेंट थी। और फिर मैं कुछ समय का ब्रेक लेना चाहती थी। यह मैंने मर्जी से लिया। यह ऐसी चीज़ थी, जिसकी मुझे उस समय सबसे अधिक आवश्यकता थी। उस समय, मुझे ऐसा करने का मन हुआ ताकि मैं अपने फ्यूचर के प्रोजेक्ट्स के लिए उपस्थित रह सकूं। मैं जानती हूं कि यह पूरी तरह से अनसुना है। लोगों से ऐसी अपेक्षा नहीं की जाती है।'
'देश की किसी भी भाषा की फिल्म करूंगी'
अनुष्का शेट्टी ने आगे कहा, 'मेरे पास इसका कोई ठोस उत्तर नहीं है, लेकिन मैं वास्तव में कुछ समय का ब्रेक चाहती थी। मैंने कोई स्क्रिप्ट नहीं सुनी, लेकिन उसके बाद से सुन रही हूं। तो निश्चित रूप से अगर कुछ रोमांचक आएगा तो मैं उसे करूंगी। फिर चाहे वह फिल्म देश के किसी भी कोने से किसी भी भाषा में हो।'