September 23, 2024

विरोध के बाद कचरा वाहन से हटाई माईजी की तस्वीर

0

जगदलपुर

नगर निगम द्वारा डोर टू डोर ट्र कचरा उठाने के लिए लाई गई नई वाहनों में दंतेश्वरी मांई की तस्वीर और दलपत सागर के बीच में मौजूद शिव मंदिर की प्रतिकृति और बस्तर दशहरा के रथ का लोगो बनाकर वाहनों में चस्पा किया गया था। इस तरह से कचरा वाहन में लोगो को लगाये जाने का विरोध शुरू हो गया। विरोध को देखते हुए निगम आयुक्त ने तत्काल कचरा वाहनों से दंतेश्वरी मांई की तस्वीर और दलपत सागर के बीच में मौजूद शिव मंदिर की प्रतिकृति और बस्तर दशहरा के रथ का लोगो को हटाने का निर्देश दिया और ऐसा करने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया, जिसके बाद गुरूवार को कचरा वाहनों से उस लोगो को हटा दिया गया है।

विदिति हो कि बुधवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी जगदलपुर नगर निगम पहुंचकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी, प्रांत शह धर्म प्रसार प्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष चालकी, जिला मंत्री हरि साहू, प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश विश्वकर्मा व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed