September 25, 2024

शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी, BSE में 100 से अंकों की उछाल

0

नई दिल्ली
शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को तेजी देखने को मिली है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19,774.80 अंक पर आज ओपन हुआ है। सुबह 9.17 मिनट पर एनएसई 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 19750.85 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत या 125.93 अंक की तेजी के साथ 66,391.49 अंक पर कारोबार कर रहा था। बता दें, बीएसई सेंसेक्स 66,381.43 पर ओपन हुआ था। सेंसेक्स में सबसे अधिक तेजी एलएंडटी के शेयरों में देखने को मिली। कंपनी के स्टॉक 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सुबह कारोबार कर रहे थे। एनटीपी, बजार फिनशर्व, मारुति, टाटा स्टील, भारती एयरटेल के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, एक्सिस बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में आज सुबह गिरावट देखने को मिली है।
 
एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और एसबीआई के शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 66,000 अंक के स्तर को पार कर गया। कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से भी स्थानीय बाजार को समर्थन मिला।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 385.04 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,265.56 अंक पर बंद हुआ। इस तेजी के बीच सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में हुए नुकसान की भरपाई करने में सफल रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,672.34 अंक के निचले और 66,296.90 अंक के ऊपरी स्तर तक भी गया।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *