September 25, 2024

नीतीश कुमार आज गया में, गयाजी धाम और बोधगया में कई प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

0

पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को गया दौरे पर रहेंगे। वह गयाजी धाम में अत्याधुनिक धर्मशाला के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। गयाजी आने वाले पर्यटकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए आधुनिक धर्मशाला बनाने की योजना है। मुख्यमंत्री गया और बोधगया में शिलान्यास और लोकार्पण के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही पितृपक्ष मेला को लेकर तैयारी की समीक्षा भी करेंगे।

सीएम के दौरे से पहले पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नन्दकिशोर, पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय, महाप्रबंधक अभिजीत कुमार ने गुरुवार को शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया। उधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन ने अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थलों पर तैयारी का जायजा लिया।

आधुनिक धर्मशाला में मिलेंगी ये सुविधाएं
गयाजी धाम में बनने वाली धर्मशाला अत्याधुनिक सुविधाओं वाली होगी। जी प्लस फोर भवन का निर्माण होगा। इसमें 1080 बेड, 212 डोरमेंटरी व 48 डबल बेडरूम का निर्माण कराया जाएगा। भवन में 4 लिफ्ट और 8 सीढ़ियां होंगी। 38 बस और 303 कार पार्क करने की भी यहां व्यवस्था होगी। इसके साथ ही ड्राइवर रेस्ट रूम बनाया जाएगा, ताकि चालकों को असुविधा न हो। धर्मशाला भवन में 2 किचन के साथ डायनिंग हॉल, जनरल स्टोर, सुधा स्टोर, आईसक्रीम पार्लर इत्यादि होंगे। यहां सोलर पावर जेनरेशन सिस्टम भी लगेगा ताकि बिजली की व्यवस्था बेहतर हो। पूरे परिसर में बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाना है। पूरी योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पुल निर्माण निगम करेगा।

ये है सीएम के पूरे दिन का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार सुबह 11 बजे हेलिकॉप्टर में सवार होकर पटना से गया पहुंचेंगे। सीएम नीतीश नाव से विष्णुपद मंदिर परिसर आएंगे। यहां से वे गयाजी धर्मशाला के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर बोधगया स्थित मुचलिन सरोवर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री तीन बजे कन्वेंशन सेंटर में पितृपक्ष की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। शाम चार बजे के बाद पटना के लिए रवाना होंगे ।इसके पहले महाबोधि मंदिर जाएंगे और दो बजे बीटीएमसी के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *