November 27, 2024

भारत वापस आ रहा है छत्रपति शिवाजी का ‘वाघ नख’, इसी से ढेर हुआ था अफजल खान

0

 नई दिल्ली

वीर छत्रपति शिवाजी का खंजर 'वाघ नख' वापस भारत आने के लिए तैयार है। खबर है कि महाराष्ट्र सरकार इस महीने लंदन पहुंचेगी, जहां MoU पर दस्तखत किए जाएंगे। माना जा रहा है कि वाघ नख की इस साल ही घर वापसी हो सकती है। खास बात है कि शिवाजी ने इस खंजर से ही बीजापुर सल्तनत के अफजल खान का 1659 में कत्ल कर दिया था।

महाराष्ट्र सरकार में संस्कृति मंत्री सुधीर मुगंटीवार इस महीने लंदन की यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हमें ब्रिटेन के अधिकारियों से पत्र मिला है, जहां उन्होंने कहा है कि वे छत्रपति शिवाजी महाराज के वाघ नख को लौटाने के लिए तैयार हैं। हिंदू कैलेंडर के आधार पर हम इसे उस दिन की सालगिरह पर भी हासिल कर सकते हैं, जिस दिन शिवाजी ने अफजल खान को मार दिया था।' उन्होंने कहा, 'कुछ और तारीखों को लेकर भी विचार जारी है। साथ ही वाघ नख को वापस लाने के साधनों पर भी काम किया जा रहा है।'

उन्होंने कहा, 'MoU साइन करने के अलावा हम शिवाजी की जगदंबा तलवार समेत अन्य चीजों को भी देखेंगे, जो फिलहाल ब्रिटेन में प्रदर्शित की जा रही हैं। सच्चाई यह है कि वाघ के पंजों का वापस आना महाराष्ट्र और उसकी जनता के लिए बड़ा कदम है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, अफजल खान के मारे जाने की तारीख 10 नवंबर है, लेकिन हम हिंदू तिथि कैलेंडर के आधार पर तारीखों पर भी काम कर रहे हैं।'

खास है बनावट
इस खंजर का आगे का हिस्सा बेहद नुकीला है, जो देखने में वाघ के नाखूनों की तरह लगता है। साथ ही इसमें दो रिंग भी शामिल हैं, जिसकी मदद से इसे शिवाजी ने पहना था और खान को मार गिराया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed