November 27, 2024

Politics में कदम रखने जा रही एक्ट्रेस सामंथा? इस पार्टी से जुड़ने की खबर मचा रही तहलका

0

मुंबई

 सामंथा रुथ प्रभु को हाल ही में विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘कुशी’ में देखा गया था. इस जोड़ी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफ़र्म कर रही है. ‘खुशी’ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने ऐलान किया था कि वह करीब 6 महीने का ब्रेक पर हैं। इसके बाद ही वह काम पर लौटेंगी। इस बीच सामंथा को लेकर नए रियूमर्स चल पड़े हैं। चर्चा है कि वह राजनीति में किस्मत आजमा सकती हैं।

मीडिया में चल रही चर्चा के बीच एक्ट्रेस को लेकर ये नए कयास लगाए जा रहे हैं। आइए बताते हैं आखिर क्यों सामंथा रुथ प्रभु के पॉलिटिक्स जॉइन करने की गपशप हो रही है। क्या सामंथा की ओर से इस तरह की कोई बात की गई है? जानिए सब।वहीं खबर आ रही है कि सामंथा राजनीति में एंट्री करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस हमेशा से ही तेलंगाना क्षेत्र के किसानों की प्रबल समर्थक रही हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हथकरघा बुनकरों द्वारा बनाए गए कपड़ों के प्रवक्ता के रूप में काम करने के बाद, उनकी कई गतिविधियाँ तेलंगाना सरकार से जुड़ी हुई हैं.
 

एक्ट्रेस को 2022 में ऑटो-इम्यून बीमारी मायोसिटिस का पता चला था। यही कारण है कि वह अपने काम से छह महीने का लंबा ब्रेक लेकर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही हैं। जहां एक तरफ वह ‘कुशी’ की सफलता को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके राजनीति में कदम रखने की खबरें लाइमलाइट में आ गई हैं।खबरों की माने तो अपने ब्रेक के बाद सामंथा राजनीति में शामिल होने वाली हैं। ये खबरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस की तरफ से इनपर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

इस बीच, ‘फैमिली मैन’ एक्ट्रेस फिलहाल मायोसिटिस डायग्नोज होने के बाद से अपनी हेल्थ पर काफी ध्यान दे रहे ही हैं और इसके लिए उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक भी लिया है. वह हाल ही में तब भी सुर्खियों में आई थीं जब उनके मैनेजर द्वारा उन्हें 1 करोड़ रुपये का चूना लगाने की खबरें सामने आईं थीं.मीडिया रिपोर्ट्स में चल रहे गॉसिप्स की मानें तो सामंथा रुथ, के.चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) से जुड़ सकती हैं। हालांकि अभी तक सामंथा या फिर पार्टी की ओर से किसी भी प्रकार का बयान जारी नहीं किया गया है।

रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कैसे सामंथा समय समय पर तेलंगाना के लोगों और किसानों के प्रति अपना समर्थन दिखाती रही हैं। साथ ही वह राज्य के हैंडलूम गार्मेंट की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा का इरादा भारत राष्ट्र समिति (BRS) की ओर से कैंपेन करने का है।

ईटाइम्स रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा कथित तौर पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नाम के एक राजनीतिक दल के अभियान प्रयासों में शामिल होने पर विचार कर रही हैं, हालांकि इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. खैर, यह देखना दिलचस्प होगा कि सामंथा के फैंस उनके पॉलिटिक्स जॉइन करने की इन खबरों पर क्या रिएक्शन देते हैं.

सामंथा रुथ प्रभु ने इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक अपने हेल्थ कारणों की वजह से लिया है। उन्होंने ‘सिटाडेल’ की शूटिंग के बाद ये घोषणा की थी। पिछले साल सोशल मीडिया पर सामंथा रुथ प्रभु ने बताया था कि उन्हें ऑटो इम्यून डिसऑर्डर नाम की बीमारी हो गई है। इस वजह से उन्हें कई तरह की तकलीफों से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने काम से छुट्टी लेकर खुद के लिए समय निकाला था।

वर्क फ्रंट की बात करे तो सामंथा अब राज एंड डीके की ‘सिटाडेल इंडिया’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘कुशी’ को सिनेमाघरों में दर्शकों से मिल रही शानदार रिस्पॉन्स पर खुशी जाहिर की थी. अपने एंट्री सीन पर ऑडियंस द्वारा नोटों के बंडल फेंकने का एक वीडियो शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा, ‘आप मुझे सबसे ज्यादा लकी गर्ल फील कराते हैं.”

सामंथा रुथ ने 13 जुलाई 2023 को पोस्ट शेयर कर एक्टिंग से ब्रेक लेने के बारे में बताया था। उनकी हालिया फिल्म ‘खुशी’ है जिसमें वह विजय देवरकोंडा के अपोजिट नजर आई हैं।विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘कुशी’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने 16 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी जिसके बाद ये विजय और सामंथा दोनों के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई। Sacnilk के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, रिलीज के छठे दिन फिल्म ने भारत में 1.5 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *