November 27, 2024

पहुंचने लगे जी-20 में शामिल होने वाले मेहमान, वीके सिंह करेंगे चीन के प्रधानमंत्री का स्वागत

0

नई दिल्ली
 जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों की अगवानी के लिए विभिन्न केंद्रीय राज्य मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का स्वागत शुक्रवार शाम 6.55 बजे राज्य मंत्री वीके सिंह करेंगे, जबकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का स्वागत करने के लिए राज्य मंत्री अश्विनी चौबे दोपहर 1.40 बजे एयरपोर्ट पहुचेंगे।

दोबहर 12:30 बजे दिल्ली पहुंचेंगीं शेख हसीना
सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत दोपहर 12:30 बजे राज्य मंत्री दर्शना जरदोश द्वारा किया जाएगा, जबकि राज्य मंत्री चौबे भी दोपहर 2.15 बजे जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का स्वागत करेंगे। इससे पूर्व इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का स्वागत सुबह 6:20 बजे विदेश राज्य मंत्री शोभा कराडलाजे करेंगी।

 वीके सिंह करेंगे चीन के प्रधानमंत्री का स्वागत
चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग का स्वागत शाम 7.45 बजे राज्य मंत्री जनरल (से.) वीके सिंह करेंगे, जबकि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति एचएच शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करेंगे। नाहयान शाम आठ बजे दिल्ली पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *