September 26, 2024

जनआशीर्वाद यात्रा और कार्यकर्ता महाकुंभ के फीडबैक के बाद होगी उम्मीदवार की दूसरी सूची जारी

0

भोपाल

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन को लेकर भाजपा और कांग्रेस अपनी लगातार समय और परिस्थिति अनुसार रणनीति में बदलाव कर रही है। प्रदेश कांग्रेस के नेता जहां अब सिंगल नाम ही स्क्रीनिंग कमेटी में भेजना चाह रहे हैं। वहीं भाजपा भी अब जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान दावेदारों का फीडबैक लेगी इसके साथ ही भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ के बाद यानि 25 सितम्बर के बाद उम्मीदवार की दूसरी सूची जारी कर सकती है।

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 39 प्रत्याशियों को ऐलान कर दिया था, लेकिन अब उसकी उम्मीदवारों की दूसरी सूची आने में वक्त लग सकता है। भाजपा अब अपनी जनआशीर्वाद यात्रा का फीडबैक और भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ के बाद उम्मीदवारों के चयन को लेकर अपने फैसले लेगी। तब तक के लिए पार्टी का पूरा फोकस जनआशीर्वाद यात्राओं पर ही रहेगा।

जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान ही दावेदारों की हकीकत परखने का काम भी पार्टी के नेता करेंगे। भाजपा ने जो रणनीति बनाई थी, उसके अनुसार उसे सितम्बर में हारी हुई सभी 103 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर देना था, जिसमें से अगस्त में उसने 39 प्रत्याशियों को ऐलान कर दिया। बाकी के 64 सीटों पर उम्मीरवारों का चयन और उनके नाम का ऐलान इसी महीने होना था, लेकिन अब पार्टी ने अपनी रणनीति में कुछ बदलावा किया है।

जिसमें तहत अब 25 सितम्बर को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होने के बाद ही टिकटों को लेकर कोई निर्णय होगा। इस सभा में दस लाख कार्यकर्ताओं को भोपाल में लाने का टारगेट तय हुआ है। इस टारगेट को पूरा करने के लिए दावेदार अहम रोल अदा कर सकते हैं। टिकट की आस में कई नेता हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को भोपाल ला सकेंगे।

दावेदारों की ताकत की भी परीक्षा
इधर दावेदारों की ताकत की भी परीक्षा अब होने वाली है। जनआशीर्वाद यात्रा के जरिए पार्टी दावेदारों की उनके क्षेत्र में ताकत जानेगी। जहां-जहां जनआशीर्वाद यात्रा में भारी भीड़ और यात्रा का स्वागत होगा, किस नेता के नेतृत्व में होगा। इस पर भी पार्टी नेताओं का ध्यान रहेगा। इसलिए जनआशीर्वाद यात्रा में दावेदारों के सहयोग का भी फीडबैक लिया जाएगा और उसके बाद उन पर टिकट को लेकर नए सिरे से विचार किया जाएगा।

खण्डवा की यात्रा खकनार से प्रारंभ
खंडवा से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा खकनार से प्रात: प्रारंभ हुई।  यहां पर नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर रथ में आम नागरिकों का अभिवादन करते हुए चलेगी। यात्रा धाबा, कारखेड़ा, शिरपुर होते हुए दरियापुर पहुंचेगी। जहां पर विशाल आमसभा का आयोजन किया गया है, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय संबोधित करेंगे। इसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा शाहपुर, शिकारपुरा गेट, कमलापुर चौक, असीरगढ़ होते हुए पंधाना विधानसभा में प्रवेश करेगी।

शहपुरा से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा
मंडला से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा आज शहपुरा के बिछिया से प्रारंभ हुई। यात्रा में केंद्रीय मंत्री  प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राकेश सिंह शामिल होंगे। यात्रा निवास विधानसभा क्षेत्र पहुंचेगी। जबलपुर ग्रामीण में रथ सभा और रोड शो के साथ निवास और सीहोरा में आम सभा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed