September 27, 2024

शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा, घाट पर बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

0

उज्जैन

रुक रुककर हो रही बारिश से उज्जैन की शिप्रा नदी में बाढ़ आ गई है। छोटा पुल डूब गया है। इससे रामघाट पर स्थित अधिकांश मंदिर पानी में डूबे हैं। पुल पर पानी होने के कारण वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। उज्जैन और आसपास के इलाकों में हो रही रिमझिम बारिश के कारण ऐसा नजारा दिखाई दे रहा है। वैसे नदी का जल स्तर दो दिन पहले तक सामान्य ही था, लेकिन बारिश के बाद एकाएक पानी बढ़ गया।

बारिश होने से शहर का मौसम अलग सुहाना हो गया है। वहीं किसानों की भी चिंता थोड़ी कम हुई है। फिलहाल आज शनिवार को बजी शिप्रा नदी की छोटी रपट डूबी हुई और रामघाट के मंदिर आधे पानी में डूबे हैं। घाट पर तर्पण और अन्य पूजा-पाठ करने वाले श्रद्धालुओं को ऊपर ही धर्मशाला में पूजन कार्य पंडितों से कराना पड़ा।

साथ ही सुरक्षा के लिए शिप्रा तैराक दल और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। उज्जैन शहर में पिछले काफी समय से बारिश नहीं होने के कारण लोग परेशान थे। किसान भी फसलों को लेकर चिंता में थे। बारिश होने के बाद फिलहाल सबने राहत महसूस की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *