November 28, 2024

G20: PM मोदी ने बगैर नाम लिए चीन से यूक्रेन तक का हाल बता गए, 5 बड़ी बातें

0

नईदिल्ली

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 के मंच से सबको साथ लेकर चलने की बात की। 'सबका साथ, सबका विकास' का मंत्र दुनिया के नेताओं से साझा किया। जी20 शिखर सम्मेलन 2023 की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में 'भरोसे की कमी' हो गई है। मोदी के सामने देश की नेमप्‍लेट पर 'BHARAT' लिखा था। मोदी ने विशेष रूप से किसी देश, किसी घटना का जिक्र नहीं किया मगर बात दूर की कर गए।

बिना नाम लिए ही मोदी ने चीन को लेकर उपजे अविश्‍वास और रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात रख दी। मोदी ने कहा, 'कोविड-19 के बाद विश्व में एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के अभाव का आया है। युद्ध ने इसको और गहरा किया है। जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो हम आपसी विश्वास में आए इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं… यह हम सबका साथ चलने का समय है इसलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र हम सबके लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है।'

पीएम ने संबोधन की शुरुआत में मोरक्‍को में आए विनाशकारी भूकंप पर शोक जताया। मोदी ने कहा कि भारत हरसंभव मदद के लिए तैयार है। पढ़ें पीएम मोदी के G20 भाषण की 5 बड़ी बातें

 

  • वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल हो, उत्तर और दक्षिण में डिवाइड हो, पूर्व और पश्चिम की दूरी हो, भोजन, ईंधन और उर्वरक का प्रबंधन हो, आतंकवाद साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा या जल सुरक्षा, हमें भावी पीढ़ियों के लिए इसका ठोस समाधान ढूंढना होगा।
  •     भारत की जी20 अध्यक्षता देश के अंदर और बाहर, दोनों जगह समावेश का प्रतीक बन गई है। यह भारत में लोगों का जी20 बन गया है, 60 से अधिक शहरों में 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए
  •     हम ऐसे दौर में जी रहे हैं, जब सदियों पुरानी समस्याएं जवाब मांग रही हैं, हमें मानव-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की जरूरत है
  •     अब समय आ गया है कि वैश्विक भलाई के लिए हम सब साथ मिलकर चलें
  • G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं। हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों। इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है। हम उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *