October 3, 2024

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने की G20 शिखर सम्मेलन में शिरकत, COP28 के अध्यक्ष सुल्तान अल जाबेर से की मुलाकात

0

नई दिल्ली
G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में जोर-शोर से किया जा रहा है। 9 सितंबर से शुरू G-20 के सम्मेलन में अलग-अलग देशों के राष्ट्रअध्यक्ष भारत आए हुए हैं। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर भारत सभी देशों से बातचीत की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को G-20इंडिया के दौरान भारत मंडपम में सीओपी28 के मनोनीत अध्यक्ष सुल्तान बिन अहमद अल जाबेर से मुलाकात की।
 
हरदीप सिंह पुरी ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट किया, "मेरे मित्र महामहिम सुल्तान अहमद अल जाबेर और संयुक्त अरब अमीरात के उद्योग और उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्री @ADNOCGroup के एमडी और समूह सीईओ और #COP28 के लिए नामित अध्यक्ष से #G20India के दौरान #भारतमंडपम में उस दिन मुलाकात हुई, जिस दिन प्रधानमंत्री @नरेंद्रमोदी जी ने #GlobalBiofuelsAllianceAtG20 लॉन्च किया था।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *