November 28, 2024

भारी बारिश के कारण भरभराकर गिरा आशियाना, मलबे में दबने से 2 भाईयों की मौत

0

कन्नौज
 उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के ललकियापुर गांव में भारी बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार ने बताया कि राम सनेही का मकान कच्चा था और उनके दो पुत्र कल्लू (13) और अवनीश (17) रविवार शाम अपने घर के एक कमरे में बैठे हुए थे तभी यह हादसा हुआ। अचानक भारी बारिश के कारण मकान गिर गया।

मलबे में अवनीश और कल्लू दब गए। दोनों भाइयों को पड़ोसियों ने मलबे से बाहर निकाला और उन्हें तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नायब तहसीलदार ने लेखपाल राहुल गुप्ता के साथ घटना की पूरी जानकारी ली और कहा कि परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी। रविवार शाम से कन्नौज में शुरू हुई वर्षा रात भर जारी रही। भारी बारिश से जिले का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा और पूरी रात बिजली भी गुल रही।

दो भाइयों की मौत से परिवारी जनों में कोहराम मच गया। मौसम विभाग के अनुसार आज भी बादल गरजने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। रात को भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है। पूरब और उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। दिन में 100% बारिश होने की संभावना है। जो मूसलाधार बारिश की ओर संकेत करता है। जबकि शाम को 86% बारिश होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *