November 28, 2024

UPSSSC Recruitment 2023: यूपीएसएसएससी में 3831 जूनियर क्लर्क व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन शुरू, upsssc.gov.in पर करें अप्लाई

0

उत्तर प्रदेश
UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर असिस्टैंट, जूनियर क्लर्क और अन्य पदों की कुल  3831 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपीएसएसएससी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 12 सितंबर 2023 से शुरू हो रही है। यूपीएसएसएससी भर्ती 2023 में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 तक चलेगी। आवेदन करने  से पहले आवेदन योग्यता, शर्तें और चयन प्रक्रिया की विस्तृत सूचना के लिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

यूपीएसएसएससी भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 12-09-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 03-10-2023

रिक्तियों का ब्योरा-
यूपीएसएसएससी के इस भर्ती अभियान में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में सफल अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के जरिए कनिष्ठ लिपिक और कनिष्ठ सहायक के कुल 3831 पदों पर चयन किया जाना है। मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन पीईटी 2022 के अंकों के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क: आरक्षित वर्ग और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क- 25 रुपए जमा कराना होगा। यानी एससी, एसटी को भी 25 रुपए शुल्क लगेगा।

आयु सीमा- यूपीएसएसएससी मुख्य परीक्षा के लिए 18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएसएसएससी भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन:

ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक -" विज्ञापन संख्या-08-परीक्षा/2022, सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा…" के लिंक पर क्लिक कर पूरा भर्ती विज्ञापन पढ़ें।
आवेदन शर्तें पढ़ने के बाद कैंडिडेट्स लॉगइन पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं।
जरूरी दस्तावेज अपनलोड करें।
आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और भविष्य की जयरूर के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *