November 28, 2024

एनटीसी समूह ने इंडोनेशिया के बाजार में किया प्रवेश

0

चेन्नई
 लॉजिस्टिक्स एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन से जुड़े एनटीसी समूह ने विदेशों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करते हुए इंडोनेशिया के बाजार में प्रवेश किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एनटीसी समूह ने सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, बेल्जियम, सऊदी अरब में एक एकीकृत लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता के रूप में उपस्थिति के अलावा जकार्ता में परिचालन शुरू किया है।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वैश्विक कार्यालयों के साथ एनटीसी अंतरराष्ट्रीय व्यापार को कुशलतापूर्वक प्रबंधित कर पा रहा है और अंतरराष्ट्रीय माल अग्रेषण में अमूल्य विशेषज्ञता प्रदान करता है। इंडोनेशियाई बाजार में प्रवेश सुदूर पूर्व और उससे आगे के क्षेत्र में संपर्क बढ़ाने के कंपनी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

एनटीसी समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन के. चंद्रमोहन ने कहा, ‘‘हम इंडोनेशिया (जकार्ता) में अपनी उपस्थिति की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। यह विस्तार हमारे ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा देने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।''

वर्टेक्स वेंचर्स साउथईस्ट एशिया एंड इंडिया ने 54.1 करोड़ डॉलर जुटाए

नई दिल्ली

वर्टेक्स वेंचर्स साउथईस्ट एशिया एंड इंडिया (वीवीएसईएआई) ने वित्त पोषण चक्र में 54.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 4,489 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वीवीएसईएआई के पांचवें वित्त पोषण में लक्षित कोष 45.0 करोड़ डॉलर (करीब 3,734 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया गया।

यह 2019 में वीवीएसईएआई के चतुर्थ वित्त पोषण में जुटाए गए कोष से 80 प्रतिशत अधिक है।

वर्टेक्स वेंचर्स एसईएआई के प्रबंध भागीदार बेन माथियास ने कहा कि कंपनी ने अपने कुल निवेशक आधार में उल्लेखनीय रूप से विस्तार किया है। सभी सीमित भागीदारों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।

वीवीएसईएआई सिंगापुर, भारत, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, मलेशिया और क्षेत्र के अन्य उभरते केंद्रों पर प्राथमिक रूप से ध्यान केंद्रित करने के साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया तथा भारत में संस्थागत उद्यम पूंजी वित्त पोषण के शुरुआती दौर की तलाश कर रहे स्टार्टअप में निवेश करता है।

 

रेजरपे ने डिजिटल स्टार्टअप बिलमी का किया अधिग्रहण

नई दिल्ली
फिनटेक मंच रेजरपे ने मुंबई स्थित डिजिटल बिल तथा ग्राहक सहभागिता स्टार्टअप बिलमी का अधिग्रहण कर लिया है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, साझेदारी का मकसद उपभोक्ताओं के साथ बेहतर संपर्क के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' के साथ व्यवसायों को सशक्त बनाना है।

कंपनी ने समझौता कितना मूल्य का हुआ, इसका खुलासा नहीं किया।

रेजरपे के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक शशांक कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘अब रेजरपे के व्यापारिक संबंधों तथा बाजार की मजबूत समझ के साथ हम तेजी से आगे बढ़ने और सभी भुगतान समाधानों तक निर्बाध पहुंच स्थापित करने के लिए ऑफलाइन खुदरा ब्रांडों के एक बड़े आधार को सक्षम बनाएंगे।''

बिलमी के सह-संस्थापक कुबेर प्रितमानी ने कहा कि कंपनी रेजरपे के साथ सहयोग को तत्पर है। इस तरह हर एक उपभोक्ताओं को अधिक प्रभावी अनुभव मिल पाएगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *