October 1, 2024

प्रदेश में सितंबर में कोटे की हुई 65% बारिश

0

भोपाल

सितंबर में बारिश ने राहत दी है। 12 दिन में पूरे सितंबर के कोटे का 65% पानी गिर गया है। सितंबर में बारिश का कोटा 6.22 इंच है और अब तक 4 इंच पानी गिर चुका है। 15 सितंबर से 21 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है। उम्मीद है कि सितंबर में कोटे से ज्यादा बारिश हो जाएगी।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 13 और 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया एक्टिव होगा। यही आने वाले दिनों में बारिश कराएगा।

24 घंटे में प्रदेश में उमरिया में सबसे ज्यादा ढाई इंच से ज्यादा बारिश हुई है। 8 अन्य जिलों में भी बारिश हुई है। अगले दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं। भोपाल में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

बारिश का आंकड़ा 30.23 इंच तक पहुंचा

मध्यप्रदेश में 1 जून से 12 सितंबर तक औसत 30.23 इंच पानी गिर चुका है। यह कुल सामान्य बारिश 37.36 इंच से 7.13 इंच कम है। 31 अगस्त तक प्रदेश में 26.06 इंच पानी ही गिरा था। 12 सितंबर तक यह आंकड़ा 30.23 इंच तक पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *