November 23, 2024

स्वामी स्वरूपदास जी उदासीन की मौजूदगी में भगवान श्री झूलेलाल जी को लगाया गया छप्पन भोग

0

 "तहिंजो डिन्ल मा तोखे खाराया कार्यक्रम"के अंतर्गत बड़ी संख्या में उपस्थित हुए

खंडवा
सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में चालिहा महोत्सव का आयोजन श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान में बड़े हर्षोल्लास एवं समाजजनों द्वारा श्रद्धा पूर्वक किया जा रहा हैं। श्री झूलेलाल समर्थ पैनल द्वारा "तहिंजो डिन्ल मा तोखे खाराया" कार्यक्रम के तहत गुरुवार को 56 भोग का भव्य आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम समाज के महंत स्वामी स्वरूपदास जी उदासीन के सानिध्य में आयोजित हुआ। यह जानकारी देते हुए श्री झूलेलाल समर्थ पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य अतिथि पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी के मुख्य अतिथि एवं  श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान की विशेष मौजूदगी में आयोजित किया गया। सचिव रजत मंगवानी ने कहा कि श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के संयुक्त प्रयासों से बड़ी संख्या में सिंधी समाजजनों द्वारा चालिहा उपवास के दौरान गुरुवार रात्रि 07 बजे से भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में अक्खा, आरती, भजनों तत्पश्चात इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जी को बड़ी श्रद्धा एवं आस्था के साथ विभिन्न तरह के मिठांनों से 56 भोग लगाया गया। पल्लो पश्चात प्रसादी का वितरण भी किया गया। वही छप्पन भोग के दौरान भगवान श्री से प्रदेश में हरियाली, खुशाहाली एवं सर्वत्र की मंगल कामना के लिए अरदास की गई। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सितलानी, नानकराम चंदवानी, मोहन दीवान, मुकेश चंचलानी, मनोहरलाल सबनानी, हरीश आसवानी, पार्षद पवन गोस्वामी, किशनचंद कोटवानी, निर्मल मंगवानी, विक्रम सहजवानी, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के अनिल सभनानी, प्रदीप कोटवानी, नरेश लालवानी, गिरीश वासवानी, अशोक मंगवानी, किशोर मंगवानी, कमलेश हिरानी, शेखर कारड़ा, रोहित आर्तवानी, राकेश मंगवानी, निर्मल मंगवानी, राजकुमार कृपलानी, रोहित वाधवानी, मुरली डोडानी, जयरामदास खेमानी, मयूर जेठवानी, साधुराम चावला, धर्मेंद्र छुट्टानी, सागर सचदेव आदि सहित समाज की माता बहनों के साथ ही बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *