October 1, 2024

बांधवाधीश मंदिर में पूजा को लेकर धरने पर बैठे बीजेपी MLA दिव्यराज

0

भोपाल

बांधवगढ़ नेशनल पार्क के अंदर मौजूद वर्षों पुराने बांधवाधीश मंदिर में विराजे श्रीकृष्ण भगवान की पूजा को लेकर भाजपा विधायक धरने पर बैठ गए हैं। नेशनल पार्क के बाद धरने पर बैठे विधायक को समझाने के लिए उमरिया कलेक्टर, एसपी और वन विभाग के अफसरों की टीम जुटी है। विधायक का कहना है कि राजघराने के इस पुश्तैनी मंदिर में होने वाली पारंपरिक पूजा में वे लोगों के साथ ही शामिल होंगे जबकि प्रशासन ने साफ कह दिया है कि मंदिर में एक दो लोगों के अलावा भीड़ को नहीं जाने दिया जा सकता है। इसकी वजह यहां जंगली हाथियों का मूवमेंट है। इस मामले में विधायक दिव्यराज सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी घटनाक्रम से अवगत कराते हुए पूजा स्थल पर जाने से रोकने पर आपत्ति जताई है। उमरिया जिले में स्थापित इस मंदिर के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मंदिर साल भर में एक बार ही सिर्फ जन्माष्टमी के दिन खुलता है। मंदिर में पूजा के लिए पूर्व मंत्री व रीवा महाराजा पुष्पराज सिंह और उनके विधायक बेटे दिव्यराज सिंह भी हर साल जाते हैं।

कलेक्टर-एसपी अकेले ले जाने को तैयार
इस मंदिर के पास ही करीब 17 हाथियों का मूवमेंट एक सप्ताह से है। इसके चलते मंदिर जाने पर रोक लगाई गई है। प्रशासन ने कहा है कि एक दो लोगों को मंदिर में ले जाकर पारंपरिक पूजा करने के लिए प्रशासन तैयार है लेकिन पूरी भीड़ को वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। इसी को लेकर चार घंटे से विधायक, अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *