भारत-पे वॉलेट अपडेट के बहाने मेडिकल स्टोर संचालक से ठगी
भोपाल
राजधानी में भारत-पे वॉलेट को अपडेट करने का झांसा देकर एक मेडिकल स्टोर संचालक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। कोलार थाना अनुसार गेंहूखेड़ा निवासी ललित गौड गांव में ही मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 17 जून को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया था। उसने खुद को भारत-पे कंपनी का कर्मचारी बताते हुए मेरा भारत-पे वॉलेट अपडेट करने की बात कही थी। इसी रात करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात व्यक्ति आया बोला आपका भारत-पे वॉलेट अपडेट होना है, आप का मोबाइल फोन दीजिए। इसी बीच आरोपी ने उनके मोबाइल पर ओटीपी जनरेट कर अपने मोबाइल के जरिए ललित के बैंक खाते से 90 हजार दो सौ रुपए किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। बाद में फरियादी ने केस दर्ज कराया।