September 30, 2024

दिल्ली में मोबाइल लूटने के लिए रिसेप्शनिस्ट की हत्या

0

नईदिल्ली
 राजधानी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में गुरुवार रात मोबाइल लूट का विरोध करने पर तीन बदमाशों ने रिसेप्शनिस्ट कनाई मलिक (50) पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर मार डाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल को अस्पताल भेजा जा चुका है, हालांकि देर रात उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हत्या और लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तीनों बदमाशों को धर दबोचा, जिनकी पहचान राजकुमार, कल्लू दादा और बिली उर्फ सोहेल के तौर पर हुई है।

इलाज के दौरान हुई मौत
डीसीपी राजेश देव ने बताया कि 14 सितंबर की रात 09.24 बजे सरिता विहार पुलिस को एक शख्स को चाकू मारने और मोबाइल लूट की कॉल मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम को पता चला कि पहले ही स्थानीय लोगों ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि घायल कनाई मलिक की हालत गंभीर बनी हुई है और उनकी छाती पर चाकू से कई बार वार किए गए हैं। वह बयान देने की स्थिति में नहीं थे। इलाज के दौरान रात करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई। पुलिस टीम ने मौके के आसपास की छानबीन की। क्राइम टीम और फरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। जांच के दौरान पता चला कि मौके पर कोई चश्मदीद मौजूद नहीं था, लेकिन स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मोबाइल फोन लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। कनाई गली नंबर 7 आली विहार इलाके में रहते थे। वह जसोला विहार स्थित डीएलएफ टावर बी में रिसेप्शनिस्ट का काम करते थे। मूलरुप से वह वेस्ट बंगाल के रहने वाले थे। उनका परिवार भी वहीं पर रहता है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *