बोकारो और दुमका एयरपोर्ट को डीजीसीए से मिली हरी झंडी, जनवरी में प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
रांची.
झारखंड को जनवरी, 2024 में दो नए एयरपोर्ट की सौगत मिलने वाली है। भारतीय विमानपतन प्राधिकरण (डीजीसीए) से बोकारो और दुमका एयरपोर्ट को हरी झंडी मिल गई है। दोनों एयरपोर्ट के लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो गई है। दोनों एयरपोर्ट का जनवरी में प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दोनों एयरपोर्ट पर अपना काम पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 के जनवरी माह में दोनों एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तैयारी शुरू करने का निर्देश दे दिया। इसके बाद से कोलकाता स्थित डीजीसीए के क्षेत्रीय कार्यालय ने दोनों एयरपोर्ट के उद्घाटन और विमानों के परिचालन को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जनवरी, 2024 के बाद से झारखंड में चार एयरपोर्ट पर कामर्शियल फ्लाइट की सेवा मिलने लगेगी। वर्तमान में रांची और देवघर एयरपोर्ट पर ही कामर्शियल विमान सेवा बहाल है।
बोकारो और दुमका एयरपोर्ट डीजीसीए के निर्धारित सुरक्षा पैमानों पर खरा उतरा है, जिसके बाद से दोनों एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन की अनुमति मिली। बोकारो और दुमका से उड़ान भरने के लिए फ्लाईवीक और एलाइंस एयर को डीजीसीए से अनुमति मिल गई है। बोकारो हवाई अड्डा से 70 से 80 सीटर विमान का परिचालन हो होगा। बोकारो एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 5400 फीट है, इसलिए छोटे विमान के परिचालन की अनुमति डीजीसीए से मिली है।
दुमका एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 4000 फीट है, इसलिए यहां से नाइन सीटर विमान की सेवा शुरू हो सकेगी। विमान परिचालन को लेकर एयरलाइंस बिड भी हो चुकी है। इसमें दो एयरलाइंस कंपनियों ने विमान परिचालन शुरू करने के लिए अनुमति ली है। बोकारो में सरकारी कंपनी सेल की हवाई पट्टी पहले से ही थी। बोकारो और दुमका में एटीसी टावर, रनवे, फायर फीट, पैसेंजर लॉबी, मेन गेट सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का काम पूरा कर लिया गया है।
झारखंड में फिलहाल तीन जिलों रांची, देवघर और जमशेदपुर एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन हो रहा है।बोकारो और दुमका एयरपोर्ट शुरू होने के बाद धनबाद, गिरिडीह, प. बंगाल के पुरुलिया सहित कई शहरों के यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। नागर विमानन मंत्रालय ने बोकारो, दुमका के बाद हजारीबाग और डाल्टनगंज के हवाई अड्डे के पुनरुद्धार की योजना बनाई है, जिसे लेकर काम भी शुरू हो गया है। देशभर में 21 ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन मिला है, जिसमें झारखंड के भी हवाई अड्डे शामिल हैं।
बोकारो और दुमका में विमान परिचालन शुरू होने के बाद झारखंड विमानन सेवा में बिहार से भी आगे निकल जाएगा। वर्तमान में बिहार के पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर सिविल टर्मिनल ऑपरेशन सेवा बहाल है। झारखंड में अभी दो एयरपोर्ट पर विमान सेवा बहाल है। दुमका और बोकारो के बाद ऑपरेशनल एयरपोर्ट की संख्या चार हो जाएगी, जबकि बिहार में यह संख्या तीन ही रहेगी। दुमका से कोलकाता और रांची के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी।