September 29, 2024

रानी चटर्जी ने फिल्मों के अलावा ओटीटी और टीवी भी किया है और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है

0

खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और निरहुआ संग पर्दे पर रोमांस कर चुकीं रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। इन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों में काम किया है। साथ ही ये टीवी की दुनिया में भी अपना जादू चला चुकी हैं। इसके अलावा वेब सीरीज में भी इन्होंने शानदार अभिनय करके सबको चटनी भी चटा दी है। लेकिन इस मुकाम को हासिल करने के लिए इन्होंने काफी मेहनत की है। और दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है।

रानी चटर्जी ने साल 2003 में भोजपुरी फिल्म 'ससुराल बड़ा पैसावाला' से डेब्यू किया था। इसमें मनोज तिवारी अहम भूमिका में दिखाई दिए थए। 2004 में आई ये फिल्म सुपरहिट हुई थी और कई सारे अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे। 3 नवंबर, 1989 को इनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। पहले इनका नाम सबीहा शेख था। लेकिन बाद में इन्होंने अपना नाम बदलकर रानी चटर्जी रख लिया। शुरुआत से ही इन्हें एक्टिंग और सिंगिंग का बेहद शौक था। जब वब इस काबिल हुईं, तो इस लाइन में आ गईं।

सबीहा शेख से बनीं रानी चटर्जी
रानी चटर्जी ने अपने नाम बदलने के पीछे की वजह बताई थी। उन्होंने एक मीडिया से बातचीत में कहा था, '2004 में मैं ससुरा बड़ा पइसावाला नाम की एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रहा थी और एक दिन हम एक मंदिर में एक सीन की शूटिंग कर रहे थे जहां मुझे अपना सिर फर्श पर पटकना था। जब शूटिंग चल रही थी तो कुछ मीडिया के लोग मेरा इंटरव्यू लेने आए थे। वहां काफी भीड़ भी थी, जो शूटिंग देख रही थी। इसलिए मेरे डायरेक्टर ने सोचा कि मेरे असली नाम का खुलासा करने से विवाद पैदा हो सकता है क्योंकि मैं एक मुस्लिम हूं। इसलिए जब कुछ लोगों ने मेरा नाम पूछा तो उन्होंने कहा रानी और जब उन्होंने मेरे उपनाम के बारे में पूछा, तो डायरेक्टर ने बिना सोचे-समझे फौरन चटर्जी कह दिया। क्योंकि रानी मुखर्जी उस समय बहुत फेमस थीं। और मैं भी इस नाम से फेमस हो गई।'

रानी को नहीं किया जाता था कास्ट
रानी चटर्जी ने ऐसे ही एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने इस इंडस्ट्री को जॉइन किया था, तो उन्हें फैमिली का खूब सपोर्ट मिला था। लेकिन मूवीज एक्टर उन्हें कास्ट नहीं होने देते थे। क्योंकि वह हिरोइन मटेरियल नहीं लगती थीं। कई बड़े बैनर्स उन्हें कास्ट ही नहीं करते थे। लेकिन आज जब वह कुछ बन गई हैं। फेमस हो गई हैं, तो वह उनके साथ ही काम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाती हैं। एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया था कि उन्हें कई बार कास्ट किया भी जाता था लेकिन शूटिंग किसी और एक्ट्रेस के साथ हो जाती थी। इसके पीछे कारण एक्ट्रेस ने बढ़े हुए वजन को भी बताया था। कहा था कि इंडस्ट्री में लोगों की सोच बहुत छोटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed