September 29, 2024

अभिषेक की मूवी ‘घूमर’ और अदा शर्मा की ‘द केलर स्टोरी’ का ऑस्कर के लिए दिया नाम

0

 

फिल्मों की दुनिया के पॉपुलर अवॉर्ड ऑस्कर के लिए एंट्रीज शुरू हो चुकी हैं। ऑस्कर कमेटी ने इंडिया की ऑफिशियल एंट्रीज की शुरुआत कर दी है और देशभर से 20 फिल्मों का नाम दिया जाएगा। कुछ फिल्मों को फिल्म फेडेरेशन ऑफ इंडिया ने ऑस्कर सेलेक्शन के लिए भेजा भी है, जिसमें अभिषेक बच्चन की मूवी 'घूमर' और अदा शर्मा की 'द केलर स्टोरी' शामिल है। दोनों ही मूवीज 2023 की विमेन सेंट्रिक सिनेमा का हिस्सा रही हैं।

इनके अलावा जो और फिल्में इस रेस में आगे जा सकती हैं और मजबूत दावेदार लगती हैं। वो सत्यजीत रे की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित अनंत महादेवन की फिल्म 'स्टोरीटेलर' भी हो सकती है। इसके अलावा नंदिता दास की डायरेक्टेड और कपिल शर्मा की स्टारर 'ज्विगाटो' के भी इन 20 फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, मराठी और तेलुगू फिल्में भी इस दौड़ में शामिल हैं।

इन फिल्मों की भी है गुंजाइश
मराठी फिल्म 'वाल्वी' भी अगर कमेटी को इम्प्रेस कर सकने में कामयाब हुई तो इसके भी चांसेस हैं। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' भी इन सभी फिल्मों के साथ ऑस्कर के लिए जा सकती है। चेन्नई में आज से इसकी स्क्रीनिंग शुरू भी हो जाएगी। और किन-किन का सेलेक्शन होगा, इसका ऐलान 23 सितंबर को होगा। बताया जाएगा कि कौन-से नाम फाइनल हुए हैं।

2023 में बजा था RRR का डंका
जैसा आपको याद हो तो अब तक RRR के अलावा 'मदर इंडिया' और 'लगान' को ऑस्कर मिल चुका है। RRR के Naatu Naatu गाने ने तो इतिहास ही रच दिया था। क्योंकि ये पहली इंडियन फिल्म है, जिसके गाने ने ऑस्कर अपने नाम किया था। और रिहाना और लेडी गागा को भी पछाड़ दिया था। अब इस बार देखना होगा कि 96वें अकैडमी अवॉर्ड्स में कौन-सी भारतीय फिल्म बाजी मारती है और कौन नॉमिनेशन्स तक ही सीमित रह जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *