पुलिस थानों में जमा लाइसेंसी हथियार आज से बहाल
ग्वालियर
चुनाव निपटने एवं आचार संहिता हटने के बाद एडीएम द्वारा पुलिस थानों में जमा हथियार वापस करने का आदेश जारी कर दिया गया है। जिससे लायसेंसी शस्त्रधारी आज से अपने हथियार थानों से प्राप्त कर सकते हैं।
यहां बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों को लेकर जिले भर के शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिए गए थे। चुनाव निपटने के बाद स्वतंत्रता दिवस तक तक उक्त आदेश की अवधि 16 अगस्त तक बढ़ा दी गई थी। बीते रोज एडीएम इच्छित गढ़पाले ने निलंबित किए गए आर्म्स लायसेंस को बहाल कर दिए गए हैं। एडीएम द्वारा जारी आदेश में सभी आर्म्स लायसेंस तत्काल बहाल किए गए हैं। जिससे आज से ही पुलिस थानों से जमा हुए लायसेंसी शस्त्र वापस होना शुरू हो गए हैं। चूंकि विगत ढाई माह के लंबे समय से यह हथियार थानों में जमा हैं, जिस कारण लायसेंसी शस्त्रधारी इन्हें वापस पाने को काफी आतुर थे। यही वजह है कि कई लोग तो आदेश की जानकारी मिलने पर सुबह से ही थानों में अपने शस्त्र वापस लेने के लिए पहुंच गए।