September 29, 2024

पूरी बरसात बिताने के बाद भी दूसरी किस्त आवास योजना की हितग्राहियों को आप प्राप्त

0

कोतमा
नगर पालिका कोतमा  अंतर्गत पूरे 15 वार्डो से हितग्राहियों का नाम चयनित कर आवास योजना में सम्मिलित किया गया और पहली किस्त भी आवंटित की गई और लोगों ने अपने मकान को सरकार की मापदंड पर बनाया छत लेवल पहुंचने के बाद दूसरी किस्त 4 महीने से शेष है पूरी बरसात छत खुली रही पर उन्हें पैसा आज तक नहीं आया और जब भी हितग्राही नगर पालिका जाते उन्हें यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि जैसे किस्त ऊपर से आएगी आपको भेज दी जाएगी सोचिए जरा जिसकी छत चार महीने से भरी बरसात पर खुली रहे उसके जीवन का समय क्या होगा.

यह एक सोच का विषय है पूरी बरसात आवास योजना के हितग्राहियों ने छत खुली बिता दी और आज दिनांक तक उन्हें राशि आप प्राप्त है और लोगों ने 181 पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई कि हमें पैसा दूसरी किस्त की राशि नहीं मिल पा रही है सरकार की मंशा है कि पूरे मध्यप्रदेश में समस्त जिला एवं नगर पालिका क्षेत्र में कोई कच्चे मकान पर ना रहे पक्के मकान सरकार दे रही है ऐसे में लोगों की दूसरे किस्त भी अभी लंबित है लोगों ने अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों को बताया कि अभी तक दूसरी किस्त आवास योजना की हितग्राहियों के खाते में नहीं आ पाई है .

जिसके कारण उनकी छत खुली हुई है जिससे उनके आगे का निर्माण रुका हुआ है अगर नगर पालिका कोतमा द्वारा हितग्राहियों के खाते में पैसा डालती है तो हितग्राही अपने खुले हुए छत को निर्माण के माध्यम से पूरा कर सकेगा आज भी हितग्राही नगर पालिका के चक्कर लगा रहे हैं पर उनकी दूसरी किस्त अभी भी लंबित है आवास योजना के हितग्राहियों ने पत्रकारों के माध्यम से आवाज लगाई है कि जल्द से जल्द उनकी दूसरी किस्त उन्हें आवंटित की जाए ताकि वह अपने निर्माण को पूरा कर सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *