September 28, 2024

पति शान के साथ अपना पहला गणपति उत्सव मना रही है देवोलीना भट्टाचार्जी

0

मुंबई
 मुंबई में गणपति बप्पा को घर लाने की परंपरा को निभाते हुए अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी शादी के बाद अपना पहला गणपति उत्सव मना रही हैं। सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस पहली बार अपने पति शानवाज शेख के साथ पवित्र उत्सव में हिस्सा लेंगी।

अभिनेत्री ने कहा, "व्यक्तिगत मान्यताओं और रीति-रिवाजों की परवाह किए बिना, भगवान गणेश को सबसे प्रिय और पूजनीय माना जाता है। उन्हें अच्छी शुरुआत और ज्ञान का देवता माना जाता है, उनके नाम पर ही नए उद्यम शुरू किए जाते हैं ,और जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं।"

उन्होंाने कहा, "इस साल मेरा उत्सव बहुत खास है, क्योंकि मैं अपने पति शान के साथ गणपति बप्पाा का घर में स्वागत करूंगी। उत्साह दोगुना है और उत्सव भी दोगुना और भव्य होगा। मैं शादी के बाद अपने पहले गणपति का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं।" अभिनेत्री वर्तमान में 'दिल दियां गल्लां' मं  दीशा की मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं, वह भगवान गणेश की भक्त हैं।

देवोलीना ने साझा किया, "भगवान गणेश को विघ्नेश्वर के रूप में भी जाना जाता है, जो बाधाओं को दूर करते हैं। बाधाओं को दूर करना उनका धर्म है और वह हमेशा मेरे साथ रहते हैं, मुझे यकीन है कि हर बाधा को दूर किया जा सकता है। मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे पेशेवर मोर्चे पर नए शो के लिए अपना आशीर्वाद दिया।''

आगे कहा, "मैं बचपन से ही उनकी बहुत बड़ी भक्ते रही हूं और असम से मुंबई आने के बाद मैंने बप्पा को घर लाना शुरू कर दिया।" अभिनेत्री ने कहा, “मैं हमेशा मानती हूं कि चाहे हमारा पेशेवर जीवन हो या निजी जीवन, सही दृष्टिकोण और कभी न हार मानने वाले रवैये के साथ, सबसे असंभव लगने वाली चीज को भी उनके आशीर्वाद से संभाला जा सकता है। आपको बस उन पर भरोसा रखने की जरूरत है।''

जब जनगणना फॉर्म पर अमिताभ बच्चन से पूछी गई उनकी जाति, तो बिग बी ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली
 मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने सरनेम के बारे में बात करते हुए एक किस्सा शेयर किया और बताया कि पिछली जनगणना के दौरान उन्होंने 'जाति' के सेक्शन में क्या भरा था। क्विज-बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 के एपिसोड 26 में होस्ट अमिताभ ने हॉट सीट पर मधुरिमा का स्वागत किया।

कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए, एक्टर ने कहा, ''रांची, झारखंड से मधुरिमा यहां हमारे साथ हैं। वह वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में एक अनुभाग अधिकारी हैं। मधुरिमा, मैं आपका पूरा नाम नहीं जानता।''

बिग बी को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''सर, मेरा नाम मधुरिमा है। मैं मधुरिमा नाम पर ही अटकी हुई हूं। सर, आमतौर पर हम देखते हैं कि पिता का नाम ही सरनेम होता है। शादी के बाद आपका सरनेम आपके पति के सरनेम में बदल जाता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैंने फैसला किया है कि मैं सरनेम का इस्तेमाल नहीं करुंगी क्योंकि यह जाति भेदभाव पैदा करता है। जब मेरी शादी हुई तो मेरे पति ने मुझसे पूछा कि क्या मैं उनका सरनेम अपनाना चाहती हूं। मैंने उनसे कहा कि मेरा नाम ही काफी है! मुझे इसकी जरूरत नहीं है, बाकि आप देखिए।''

'पीकू' फेम अभिनेता ने मधुरिमा की सराहना करते हुए कहा, ''यह अद्भुत है। आपका विचार अच्छा है। यह एक स्ट्रेंथ हैं। आपने हमें उस परंपरा के बारे में बताया जो आपने अभी शुरू की है। मैं आपको इसके लिए बधाई देना चाहता हूं।'' 80 वर्षीय अभिनेता ने आगे कहा, ''मैंने भी कई बार अपने नाम के साथ ऐसा किया है। मेरे पिता (हरिवंश राय बच्चन) ऐसे व्यक्ति थे जो जाति व्यवस्था के खिलाफ थे।''

बिग बी ने कहा, ''भारत में, किसी व्यक्ति का सरनेम उसकी जाति का प्रतिनिधित्व करता है। मेरे पिता कायस्थ परिवार से थे। उन्होंने एक कवि के रूप में अपना सरनेम, जो कि बच्चन था, को अपने सरनेम के रूप में अपनाया। यही उनका नाम बन गया।''

उन्होंने कहा, ''बड़े होने के बाद मुझे स्कूल में दाखिला लेना पड़ा। स्कूल में मेरे माता-पिता से मेरा सरनेम पूछा गया। जैसा कि मेरे पिता की आत्मकथा में लिखा है। मैंने कई मौकों पर इसका जिक्र भी किया है। मेरे पिता और मां ने एक-दूसरे की ओर देखा और सोचा कि क्या करना है। मेरी मां ने कहा, 'उसे तुम्हारा सरनेम लेना चाहिए। इस तरह मैं अमिताभ बच्चन बना।''

एक्टर ने कहा, ''आप जनगणना के बारे में जानते हैं। यह लोगों के नाम, उम्र, ऊंचाई और वजन की एक लंबी लिस्ट है, जाति के लिए एक और सेक्शन है। मैंने उसे नहीं भरा और मुझसे पूछा गया कि मेरी जाति क्या है। मैंने कहा कि मैं इंडियन हूं।''

''उन्होंने कहा कि आपको अपनी जाति का उल्लेख करना होगा।' मैंने उत्तर दिया, 'मैं नहीं बताऊंगा। मेरी कोई जाति नहीं है।' 'मैं भारतीय हूं।' अगली बार भी मेरी यह प्रतिक्रिया होगी, 'मैं एक भारतीय हूं।'' 'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोनी पर प्रसारित होता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *