चंबल नदी खतरे के निशान से 4 मीटर नीचे पहुंची
कोटा
मध्य प्रदेश में हुई अच्छी बारिश के बाद कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोड़ा गया, जिससे नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई। बुधवार सुबह चंबल नदी खतरे के निशान से 4 मीटर नीचे बहती हुई नजर आई।
कोटा बैराज से छोड़े गए पानी के बाद चंबल नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार शाम तक चंबल पुल के नीचे नदी का जलस्तर करीब 125 मीटर बना हुआ था। बुधवार सुबह तक यह बढ़कर करीब 126 मीटर पहुंच गया है। हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से चंबल नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। सोमवार को कोटा बैराज के एक दर्जन गेटों को खोल कर 2.50 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। इसके बाद मंगलवार शाम को कोटा बैराज से सिर्फ दो गेट खोलकर 10 हजार क्यूसेक पानी निकाला गया।
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि चंबल नदी में मंगलवार शाम को जलस्तर 125 मीटर बना हुआ था। जो बुधवार सुबह करीब एक मीटर बढ़कर 126 मीटर के पास पहुंच गया है। नदी में चेतावनी का निशान 129.79 मीटर और खतरे का निशान 130.79 मीटर पर रहता है। लेकिन फिलहाल जलस्तर चेतावनी स्तर से नीचे बना हुआ है।