वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी की अचानक वनडे टीम में एंट्री पर इरफान पठान उठाए सवाल
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किये गए रविचंद्रन अश्विन को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज और टीवी कमेंटेटर इरफान पठान का मानना है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को टीम में लिये जाने के फैसले में देरी की गयी है। पठान ने कहा 'कोई शक नहीं कि रविचंद्रन अश्विन से बेहतर स्पिनर देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में नहीं मिलेगा। वह कमाल के स्पिनर है मगर मेरा मानना है कि उनको टीम में शामिल किये जाने के फैसले में देरी की गयी है। वर्ल्ड कप जैसे बडे टूर्नामेंट जिसमें एक ट्राफी के लिये पूरी दुनिया लड़ती है। बहुत प्रेशर होता है। आप अगर यह उम्मीद करते हैं कि सीनियर प्लेयर आयेगा, अचानक वर्ल्ड कप खेलेगा और वह फार्मेट जिसमें वह लंबे समय से नहीं खेला है, रिजल्ट दे जायेगा। मुझे लगता है कि आप नसीब की तरफ जा रहे है,प्लानिंग की तरफ नही जा रहे है। अगर प्लानिंग ठीक है तो आपको अश्विन को पहले से मैचों में खिलाना था।'
उन्होने कहा 'ऑस्ट्रेलिया के सामने खेल रहे है मगर क्या यह पर्याप्त है। इतनी जल्दी प्लेइंग 11 में फिट होना और दस ओवर डालना और रिजल्ट लेकर आना, मेरी समझ से इतना आसान होता नहीं है। अगर आपको अश्विन को वर्ल्ड कप खिलाना था तो उन्हे वर्ल्ड कप से पहले कई मैच देना जरूरी था।'
पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अश्विन को खिलाने पर खुशी का इजहार करते हुये कहा 'अश्विन भारतीय परस्थितिियों में टीम इंडिया के लिये बहुत लाभदायक साबित होंगे। वह अब तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 500 विकेट के आसपास विकेट ले चुके है। विश्व कप में भाग लेने वाली सभी टीमों में तीन से चार बायें हाथ के बल्लेबाज है जिनके लिये अश्विन बेहद घातक साबित होंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में असरदायक साबित होंगे और वर्ल्ड कप की टीम में अपना स्थान बनाने में सफल होंगे।'
गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपनी 15 सदस्यीय टीम में आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव जैसे नियमित खिलाड़ियों को पहले दो वनडे के लिए आराम दिया गया है। रोहित की गैरमौजूदगी में के एल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। तीसरे वनडे के लिए चयनकर्ताओं ने वही टीम चुनी है, जिसके साथ वे वर्ल्ड कप में खेलेंगे। हालांकि अश्विन और वाशिंगटन का चयन तीनों वनडे के लिए हुआ है।
अश्विन ने आख़िरी बार 18 महीने से अधिक समय पहले वनडे मैच खेला था। एशिया कप में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ हुए मैच के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। अगर अक्षर की फ़िटनेस वश्वि कप से पहले ठीक नहीं होती है तो भारत आर अश्विन या वॉशिंगटन सुंदर के साथ जा सकता है। शायद इसी कारण से इन दोनों खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अक्षर फ़िट हो जाएंगे। वॉशी पहले से ही एशिया कप फ़ाइनल के लिए टीम का हस्सिा थे। अश्विन टीम में अनुभव लाते हैं। इस सीरीज़ में इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद हमारे पास यह विकल्प रहेंगे कि बाद में भी ज़रूरत पड़ने पर हम इन पर सोच-विचार कर सकते हैं।'