November 27, 2024

आयुष नीट पीजी पंजीयन व काउंसिलिंग की तिथि जारी, AIAPGET पास करें आवेदन

0

पटना 
 अखिल भारतीय आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी) 2023 के सफल अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग की तिथि जारी हो गई है। अभ्यर्थी स्नातकोत्तर एमडी, सिद्ध, यूनानी, होम्योपैथी और एमएस-आयुर्वेद पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट aaccc.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।

आयुष आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी) ने काउंसिलिंग की अधिसूचना जारी की है। कुल चार चरण होंगे। पहले चरण के लिए पंजीयन 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक होगा। दाखिला छह से 13 अक्टूबर तक होगा। समिति 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा के लिए और कुछ राज्य और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 100 प्रतिशत सीटों के लिए काउंसिलिंग आयोजित करेगी।

पहले चरण के तहत छह से 13 अक्टूबर तक ले सकते हैं नामांकन
पहले चरण के लिए पंजीयन 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक होगा। विकल्प 27 सितंबर से दो अक्टूबर तक भर सकते हैं। आवंटन रिजल्ट पांच अक्टूबर को जारी किया जाएगा। नामांकन के लिए रिपोर्टिंग छह से 13 अक्टूबर तक कर सकते हैं। दूसरे चरण के लिए पंजीयन 19 से 24 अक्टूबर तक होगा। च्वाइस फिलिंग 20 से 24 अक्टूबर तक कर सकते हैं।

आवंटन रिजल्ट 27 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा। दूसरे चरण के तहत दाखिला 28 अक्टूबर से छह नवंबर तक होगा। तीसरे चरण के लिए पंजीयन नौ से 13 नवंबर दोपहर दो बजे तक करवा सकते हैं। 10 से 13 नवंबर तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। 16 नवंबर को आवंटन रिजल्ट जारी किया जाएगा। 17 से 24 नवंबर तक दाखिला ले सकते हैं। स्ट्रे वैकेंसी राउंड के तहत पंजीयन 29 नवंबर को ही होगा। तीन नवंबर से तीन दिसंबर तक च्वाइस लॉक कर सकते हैं। छह दिसंबर को आवंटन रिजल्ट जारी किया जाएगा। दाखिला सात से 13 दिसंबर तक ले सकते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *