November 27, 2024

PM मोदी ने हरी झंडी दिखा झारखंड को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

0

 रांची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 राज्यों के लिए 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. इसी में से रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर ऑनलाइन उद्घाटन किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा, वंदे भारत ट्रेन जल्द ही देश हर हिस्से को कनेक्ट करेगी. इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है. बता दें कि रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ऑनलाइन उदघाटन रविवार की दोपहर 12.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. वंदे भारत ट्रेन के जरिये रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय इन गंतव्यों के बीच वर्तमान में उपलब्ध सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे कम हो जाएगा. इधर, शनिवार की सुबह 11.00 बजे रांची से मुरी तक वंदे भारत का ट्रायल रन किया गया था.

सप्ताह में छह दिन चलेगी वंदे भारत ट्रेन

सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद व विधायकों को आमंत्रण दिया गया था. कार्यक्रम सुबह 10.45 से शुरू हुआ. ट्रेन का सामान्य परिचालन 27 सितंबर से होगा. ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 20898 रांची से सुबह 5.15 बजे खुलेगी व मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटा व खड़गपुर होते हुए हावड़ा पहुंचेगी. वहीं, हावड़ा से ट्रेन संख्या 20897 दोपहर 3.45 बजे खुलेगी और रात 10.50 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन में बुकिंग शुरू है.

विभिन्न स्टेशनों के लिए ट्रेन का किराया (रुपये में)

स्टेशन – कैटरिंग के साथ (इसी)- बिना कैटरिंग (इसी) – कैटरिंग के साथ (सीसी) – बिना कैटरिंग

    रांची-हावड़ा – 2200 – 2045 – 1155 – 1030

    मुरी- हावड़ा – 1980 – 1825 – 1040 – 920

    कोटशिला-हावड़ा – 1915 – 1760 – 1010 – 890

    पुरुलिया-हावड़ा – 1790 – 1635 – 955 – 830

    चांडिल-हावड़ा – 1640 – 1485 – 875 – 755

    टाटा-हावड़ा – 1510 – 1355 – 810 – 685

    खड़गपुर-हावड़ा – 1055 – 900 – 585 – 460

    रांची-पुरुलिया – 1070 – 915 – 590 – 470

    रांची-टाटा – 1390 – 1235 – 750 – 625

    रांची-खड़गपुर – 1825 – 1670 – 960 – 840

    नोट : इसी = एग्जीक्यूटिव क्लास और सीसी = चेयरकार.

मुरी में वंदे भारत ट्रेन का उदघाटन समारोह आज

मुरी रेलवे स्टेशन पर रविवार को रांची से हावड़ा जानेवाली वंदे भारत ट्रेन का उदघाटन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर सांसद संजय सेठ, विधायक सुदेश कुमार महतो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. स्टेशन प्रबंधक बीके साहू ने बताया कि उदघाटन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *