भरतपुर पुलिस ने आरोपी का महिला के भेष में बाजार में निकाला जुलूस
भरतपुर.
राजस्थान के भरतपुर शहर एक अनोखा वाकया सामने आया है. यहां पुलिस ने फायरिंग के एक आरोपी सोनू बघेल का महिला के भेष में बाजार में जुलूस निकाला. यह नजारा देखकर राहगीर हैरान रह गए. वहीं पुलिस ने आरोपी के इस जुलूस के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की कि आरोपी अपराधी चाहे कोई भी उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. यह मामला भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना इलाके से जुड़ा हुआ है.
पुलिस उपाधीक्षक (शहर) नगेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 18 सितंबर को सरस बूथ पर सोनू बघेल ने अपने साथी अमित टेढ़ी के कहने पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. उसके बाद अमित को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन सोनू बघेल फरार हो गया था. उसे शनिवार को शीशम तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है. उस समय सोनू पुलिस से बचने के लिए महिला का भेष धारण कर भागने की कोशिश कर रहा था.