November 12, 2024

बोकारो में फरार नक्सलियों की संपत्ति होगी जब्त, अवैध कारोबार पर रोक का आदेश

0

बोकारो

 डीजीपी अजय कुमार सिंह ने धनबाद और बोकारो के शीर्ष पुलिस अधिकारियों से माओवादियों व अपराधियों के विरुद्ध कारगर अभियान चलाने को कहा है।

साथ ही फरार नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया है। वे रविवार को बोकारो निवास में माओवाद और अपराध की समीक्षा कर रहे थे।

समीक्षा के दौरान उन्होंने समय व स्थान बदल कर वाहनों की औचक जांच करने को कहा। उन्होंने बस, ऑटो स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराने और सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया।

इंस्पेक्टर से लेकर डीआइजी तक को निरीक्षण का आदेश

पुलिस अधिकारियों से डीजीपी ने कहा कि इंस्पेक्टर से लेकर डीआइजी तक समय-समय पर थाने का निरीक्षण करते रहें। दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर्व आ रहा है।

ऐसे में विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने का हर उपाय हो। राज्य या देश के बाहर बैठकर अपने गुर्गों के माध्यम से संगठित अपराध करने वाले गुंडों पर भी नकेल कसें।

इनके विरुद्ध हर संभव कार्रवाई हो। जेल से बाहर आकर अपराधी अगर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो उनकी जमानत रद्द कराने की दिशा में तत्परता दिखाएं।

बैठक में किन मामलों की हुई समीक्षा?

बैठक में पांच से दस वर्ष से लंबित चल रहे मामलों, सीसीए के तहत कितने प्रस्ताव भेजे गए, कितने स्वीकृत हुए आदि मामलों की भी समीक्षा की।

हत्या, लूट, डकैती, चोरी, गृहभेदन, चेन स्नेचिंग,अपहरण, दुष्कर्म से लेकर अन्य अपराधों की भी उन्होंने जानकारी ली। इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने का उन्होंने आदेश दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *