आसमान में बादलों का डेरा, शुरू हुई झमाझम वर्षा
भोपाल
चार दिनों के ब्रेक के बाद आज फिर राजधानी के आसमान में बादलों का डेरा लग गया है। बंगाल की खाड़ी में एक गहरा अवदाब का क्षेत्र बन गया है। बेहद शक्तिशाली इस मौसम प्रणाली के असर से पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में वर्षा का दौर शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार से पूरे प्रदेश में शुरू हुई झमाझम वर्षा है। इस दौरान रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं अतिवृष्टि होने के भी आसार है।
रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला 23 अगस्त तक बना रह सकता है। राजधानी में बरिश का सिलसिला शाम से शुरू होने की उम्मीद है। उमरिया में 18, रतलाम में पांच, जबलपुर में 1.4, इंदौर में 1.1, उज्जैन में एक, मलाजखंड में 0.8, धार में 0.3, सागर में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।
कहां है मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लगातार दूसरी बाद अवदाब का क्षेत्र बनने से मप्र में एक बार फिर भारी वर्षा होने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि मानसून ट्रफ का एक सिरा वर्तमान में हिमालय क्षेत्र में पहुंच गया है। इसके अगले 24 घंटों में पुन: सामान्य स्थिति में आने के आसार हैं।