अपनी फिल्म ‘निशब्द’ के बचाव में उतरे फेमस डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा
मुंबई
16 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी, नाम था 'निशब्द'। अमिताभ बच्चन ने 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति विजय और जिया ने 18 साल की लड़की का किरदार निभाया। फिल्म में जिया, अमिताभ की बेटी की दोस्त होती है। उसी की हमउम्र। लेकिन अमिताभ धीरे-धीरे जिया के करीब आने लगते हैं। उनके मन में फीलिंग्स आ जाती है। इस फिल्म का निर्माण राम गोपाल वर्मा ने किया था। कहानी 1997 में रिलीज हुई हॉलीवुड मूवी 'लोलिता' से इंस्पायर्ड थी। फिल्म की काफी आलोचना हुई थी। लेकिन अब RGV ने कहा है कि उन्हें बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे अमिताभ की वाइफ जया बच्चन तनाव में थीं और बिग बी के मेकअप मैन ने भी उनसे कहा था कि वो बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।
राम गोपाल वर्मा ने इंटरव्यू में 'निशब्द' फिल्म के बारे में बात की। उनसे अमिताभ बच्चन के बारे में पूछा गया कि कैसे उन्होंने ऐसे आदमी का किरदार करवा लिया, जो एक टीनएज लड़की संग इश्क लड़ाता है। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि वो Pervert शब्द से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म का सीन ये दिखाने के लिए डिजाइन किया गया कि किरदार क्या अनुभव कर रहा था।
राम गोपाल वर्मा ने कहा कि अमिताभ 'सबसे महत्वपूर्ण' कारणों में से एक थे, जिसके कारण उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने का फैसला किया। और बताया कि उन्होंने 'निशब्द' में एक टीनएज के लिए वासना की भावना रखने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति के किरदार के लिए बिग बी के बारे में क्यों सोचा! उन्होंने कहा, 'सबसे पहले मैं परवर्ट शब्द से सहमत नहीं होऊंगा। वो एक उचित, जिम्मेदार व्यक्ति था, लेकिन वो अपनी फीलिंग्स से लड़ने में असमर्थ था। उसका दिल कहता है कि ये गलत है, दिमाग कहता है कि ये गलत है, लेकिन फीलिंग्स हावी हो रही हैं… इसका मेन रीजन निश्चित रूप से लोलिता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'उस समय, मुझे लगता है कि मैं और अमिताभ बच्चन दोनों इस संभावना में डूबे हुए थे कि हम किस तरह के सीन और परफॉर्मेंस कर सकते हैं। शूटिंग के पहले दिन अमिताभ ने मुझे बताया कि उनके लंबे समय के मेकअप मैन ने कहा, 'सर, ये सबसे बड़ी गलती है जो आप कर रहे हैं।' यहां तक कि जया (बच्चन) जी भी उस फिल्म के दौरान बहुत तनाव में थीं। एक कलाकार के रूप में उन्हें लगा कि ये व्यक्त करने के लिए कुछ नया है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसका अफसोस नहीं है, न ही बिग बी को।'
61 साल के RGV ने कहा, 'उन्होंने जो महसूस किया उसके लिए डर सही शब्द नहीं है, लेकिन वे जानते थे कि इस पर तगड़ा रिएक्शन आ सकता है। आलोचना हो सकती है।' दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान ने 18 साल की लड़की का रोल प्ले किया था और अमिताभ बच्चन का किरदार 60 साल का था। ऑस्कर विनिंग अमेरिकन ब्यूटी से कंपेयर भी हुआ था। उन्होंने कहा, 'मिस्टर बच्चन के करियर की सबसे मुश्किल परफॉर्मेंस निशब्द है।'