नहीं रूक रहा रांची में डेंगू का कहर, लगातार बढ़ रहे मरीज, सबसे खतरनाक स्थिति इस इलाके की
रांची
राजधानी में डेंगू के मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है. सबसे भयावह स्थिति हिंदपीढ़ी इलाके की है. हिंदपीढ़ी से आनेवाले डेंगू पीड़ित मरीजों से अंजुमन अस्पताल भरा हुआ है. हालत यह है कि यहां मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है. ऐसे में उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है. अंजुमन अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, 100 लोगों की जांच में 55 से 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. इलाके के अधिकांश घरों में डेंगू के एक या दो मरीज हैं. कई का इलाज घर पर चल रहा है.
वहीं, समृद्ध लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. हालांकि, सरकारी आंकड़ों में डेंगू पीड़ितों की संख्या कम बतायी जा रही है. इधर, राज्य में बुधवार को डेंगू के 23 नये मरीज मिले हैं. इनमें पूर्वी सिंहभूम में 14, दुमका में पांच, धनबाद में तीन और पाकुड़ में एक मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं, रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में 17 व सदर अस्पताल में 27 डेंगू पीड़ितों का इलाज चल रहा है.