वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2023
भोपाल
राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2023 में 2 अक्टूबर को प्रातः 6.00 बजे से पक्षी अवलोकन एवं जैवविविधता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में यूथ हॉस्टल एवं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के लगभग 82 पक्षी प्रेमियों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का दर्शन किये जिनमें प्रमुख है पाइड बुशचैट, मैगपाई रॉबिन, पर्पल हैरान, व्हाईट ब्रोड फैनटेल फ्लाईकैचर, जैकोबिन कुक्कू, फ्लेम बैक्ड वुडपैकर, लार्ज ग्रे बैबलर, ग्रे हैरान, ग्रीन बी ईटर, लॉफिंग डव, स्पॉटेड डव,ऐशी ड्रोंगो, लिटिल कार्मोरेंट, व्हाईट ब्रेस्टेड वॉटर हैन, नाईट हैरॉन, डार्टर, ग्रे हार्नबिल, कॉमन आयोरा, स्मॉल मिनिवेट, लेसर व्हाईट थ्रोट, व्हाईट थ्रोटेड किंगफिशर, ब्रॉन्जड विंड जकाना, कॉमन मूरहैन, लेसर विसलिंग डक और बया वीवर को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे। स्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ. सुरेन्द्र तिवारी, ए.के. खरे, डॉ. सुदेश वाघमारे, डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालक वन विहार श्रीमती पदमप्रिया बालकृष्णन भी उपस्थित रहीं। संचालन सहायक संचालक वन विहार एस.के.सिन्हा ने किया।
प्रातः 07.00 बजे से कनिष्ठ वर्ग एवं खुला वर्ग हेतु “वन विहार“ विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं साफ्ट कॉपी के रूप में अपने फोटोग्राफ्स कार्यालय में जमा किये। प्रातः 9.00 बजे से रंगोली प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग (कक्षा ट से टप्प्प्) के लिये “वन्यप्राणी“ एवं खुला वर्ग के लिये “वन्यप्राणी एवं पारिस्थतिक तंत्र“ विषय पर आयोजित की गई जिसमें कुल 88 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2023 में सामान्य वन मंडल भोपाल के सहयोग से प्रातः 07.00 बजे से 09.00 तक “रन फॉर वाईल्डलाईफ प्रोटेक्शन“ दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डॉ. अतुल श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक द्वारा झण्डी दिखाकर किया गया। वन संरक्षक भोपाल वृत्त राजेश खरे, सहायक संचालक एस.के.सिन्हा, उप वनमंडलाधिकारी वनमंडल भोपाल आर.एस. भदौरिया एवं अधिकारी उपस्थित रहे। दौड़ में विद्यालय/ महाविद्यालय एवं पर्यावरण में रूचि रखने वाले पुरूष/महिलाओं सहित लगभग 470 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
दौड़ वन विहार के गेट क्र.2 से प्रारंभ होकर भदभदा, डिपो चौराहा, स्मार्ट सिटी तिराहा, जनजातीय संग्रहालय, मानव संग्रहालय, बोट क्लब से होती हुई वन विहार के गेट क्र. 1 पर समाप्त हुई। “रन फॉर वाईल्डलाईफ प्रोटेक्शन“ दौड में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों को टीशर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। दौड़ में भाग लेने वाली 05 महिला विजयी प्रतिभागियों एवं 05 पुरूष विजयी प्रतिभागियों को वन्यप्राणी सप्ताह 2023 के समापन समारोह दिनांक 7 अक्टूबर को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
03 अक्टूबर के कार्यक्रम
3 अक्टूबर को प्रातः 6.00 बजे पक्षी अवलोकन एवं जैवविविधता शिविर का आयोजन किया जायेगा एवं प्रातः 11.00 बजे से वन विहार स्थित विहार वीथिका में “क्या मानव-वन्यप्राणी सह-अस्तित्व संभव है?“ विषय पर विश्व प्रकृति निधि भारत के सहयोग से विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।