पाली में कल से चलेगी हेरिटेज विस्टाडोम मीटरगेज ट्रेन
जयपुर.
राजस्थान में रेलवे ने सभी पुरानी मीटर गेज लाइनों को ब्रोड गेज लाइनों में तब्दील कर दिया है। परंतु राज्य के पाली जिले में अभी भी एक स्थान पर मीटर गेज लाइन बची हुई है। पाली जिले में स्थित मारवाड़ जंक्शन से कामली घाट तक बनी हुई प्रदेश की इसी एकमात्र मीटर गेज लाइन पर पर पर्यटकों के लिए गुरुवार से हेरिटेज ट्रेन शुरू की जा रही है। इस हेरिटेज ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसे आकर्षक लुक देने के लिए डेढ़ सौ साल पुराने भाप के इंजन का आकार दिया है। साथ ही इस हेरिटेज ट्रेन में 60 सीटों का विस्टाडोम एसी कोच भी लगाया गया है।
समूह में बुक करवाकर कर सकते हैं यात्रा, मिलेंगी विशेष सुविधाएं
अगर आपको इस हेरिटेज ट्रेन में यात्रा करनी है तो इसमें सफर करने के लिए एक व्यक्ति का किराया दो हजार रुपये होगा। वहीं, यात्रा से पहले आपको रिजर्वेशन करवाना होगा। मारवाड जंक्शन से यह हेरिटेज ट्रेन सप्ताह में चार दिन के लिए सामान्य तौर पर संचालित की जाएगी। अन्य दो दिन इस हेरिटेज ट्रेन का संचालन 10 से अधिक पर्यटकों के समूह द्वारा करवाई गई अग्रिम बुकिंग के आधार पर किया जाएगा। यह बात और है कि समूह में यात्रा करने पर लिया जाने वाला किराया कितना होगा इसकी जानकारी अभी रेलवे की ओर से नहीं दी गई है।
यह होगा टाइम टेबल
यह हेरिटेज ट्रेन मारवाड जंक्शन से सुबह 8.30 बजे रवाना होगी और फुलाद तथा गोरमघाट होते हुए 11 बजे कामली घाट पहुंचेगी। यहां पर साढ़े तीन घंटे के ठहराव के बाद यह ट्रेन कामली घाट से दोपहर ढाई बजे रवाना होकर वापस उसी मार्ग से फुलाद और गोरमघाट होकर शाम 5.30 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी। इस हेरिटेज ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कामली घाट में रेलवे की ओर से ही भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसका यात्रियों को रेलवे को अलग से भुगतान करना होगा।
ट्रेन को दिया गया राजस्थानी रूप
इस हेरिटेज ट्रेन को राजस्थानी रूप देने के लिए रेलवे की ओर से ट्रेन के कोच पर राजस्थानी चित्रकारी करवाई गई है। इसके तहत कोच पर हाथी, घोड़े और पालकी के चित्र बनाकर कोच को आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है।
इस ट्रेन को कहीं पर भी रुकवा सकेंगे यात्री
मारवाड़ से कामली घाट तक की यात्रा के दौरान इस हेरिटेज ट्रेन को बुक करवाकर यात्रा करने वाले पर्यटक कहीं पर मनोहारी दृश्य दिखाई देने पर इस ट्रेन को वहां पर रुकवा सकेंगे। वैसे यह विशेष ट्रेन गोरम घाट, फुलाद और कामली घाट पर रुकेगी। इस ट्रेन के साथ एक 60 सीटर 360 डिग्री व्यू का विस्टाडोम कोच होगा। साथ ही इस ट्रेन में एक स्टाफ का कोच और एक इंजन होगा।
घुमावदार टनल में होगा पर्यटकों को रोमांच का अनुभव
जानकारी के अनुसार, मारवाड़ जंक्शन के कामली घाट के बीच स्थित इस मीटरगेज ट्रैक पर करीब 23 मीटर की घुमावदार दो टनल होने के साथ ही 13 समपार फाटक भी है। इस खंड में 132 गोलाई और 16 डिग्री की 13 गोलाइयां हैं। उसके चलते मारवाड जंक्शन से रवाना होने के बाद कामली घाट तक पहुंचने के दौरान इस ट्रेन में यात्रा करने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक मनोहारी नजारे देखने को मिलेंगे। इसी के साथ ही यह ट्रेन कई दर्शनीय स्थलों को भी कवर करेगी।
मावली ट्रेन नहीं होगी बंद
वहीं, दूसरी ओर इसी मार्ग पर पहले से संचालित हो रही मीटर गेज ट्रेन का संचालन भी जारी रखा जाएगा। गाड़ी नंबर 09695, मारवाड़-मावली ट्रेन जो मारवाड़ जंक्शन से दोपहर को 12.15 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन 13.50 बजे गोरमघाट और 14.36 बजे कामली घाट होते हुए 19 बजे मावली पहुंचती है। वहीं, मावली-मारवाड़ ट्रेन, गाड़ी नंबर 09696 मावली से सुबह 7.25 बजे रवाना होकर 11.20 बजे कामली घाट और 12.26 बजे गोरमघाट होते हुए 14.20 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी।