नीलगिरी कप पर बिक्रम दल का कब्जा
रायपुर
राजकुमार कॉलेज रायपुर में अन्तर्दलीय अंग्रेजी काव्य-पाठ, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, 2022 का दो चरणों में 18 व 20 अगस्त को संपन्न हुई। जिसमें कुल 90 प्रतिभागी थे। प्रतियोगिता के पहले दिन कक्षा छठवीं, सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने तथा दूसरे दिन कक्षा नवमीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने क्रमश: समूह स, ब तथा अ के अंतर्गत काव्य-पाठ, कहानी वाचन, भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता चार दल आर्य,बिक्रम, राजपूत एवं राणा दल के बीच सम्पन्न हुई। बारहवीं के विद्यार्थियों के वाद-विवाद का विषय था- प्रतियोगी परीक्षा किसी व्यक्ति की वास्तविक क्षमता को नहीं आंकती।
प्रतियोगिता में विजेता बिक्रम दल ने युवराज जयंत चंद्र मर्दराज नीलगिरी राज्य द्वारा प्रदत नीलगिरी कप पर कब्जा जमाया। समूह अ कक्षा बारहवीं में सर्वश्रेष्ठ वाद-विवाद कर्ता के लिए रानी शशिप्रभा देवी कवर्धा राज्य द्वारा प्रदत कवर्धा कप विजेता प्रेम मजीठिया (राजपूत दल) रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में वंशिका बजाज (बिक्रम दल) द्वितीय स्थान पर रहीं। समूह अ: कक्षा ग्यारहवीं में काव्य पाठ एवं भाषण में प्रथम स्थान क्रमश: तनिष्काबजपेयी (बिक्रम दल) एवं साक्षी सिरमौर (बिक्रम दल) ने प्राप्त किया। समूह ब: कक्षा नवमीं व दसवीं में काव्य पाठ एवं भाषण में प्रथम स्थान क्रमश: सुवीर दत्ता (राजपूत दल) और निमिषा दफ्तरी (राणा दल) ने प्राप्त किया। समूह स छठवीं, सातवीं व आठवीं में काव्य पाठ एवं भाषण में प्रथम स्थान क्रमश: आरुषी अग्रवाल (राणा दल) व जसवसी राज नंदिनी देवी (बिक्रम दल) ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में. प्रोफेसर राजभारती खनुजा, प्रोफेसर चितरंजन कर एवं डॉ. प्रेरणा हीराधर उपस्थित रहें। निर्णायक मण्डल ने कहा कि वे छात्रों के प्रस्तुतीकरण से बेहद प्रभावित हुए हैं।