September 24, 2024

बनास नदी में 2 छात्र डूबे, 1 की मौत, दूसरे की तलाश

0

जयपुर.

राजस्थान की राजधानी जयपुर से 112 छात्रों का दल माउंटआबू घूमने के लिए पहुंचा। इस दौरान आबूरोड में बनास नदी में नहाने उतरे 2 छात्र पानी में डूब गए। इनमें से एक छात्र का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पानी में डूबे दोनों छात्र जयपुर के सांगानेर इलाके के केशर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते थे।

छात्रों के डूबने की सूचना पर स्थानीय गोताखोरों के साथ, एसडीआरएफ और माउंटआबू आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचा और तलाश शुरू की। करीब साढ़े 3 घंटे की मशक्कत के बाद एक छात्र का शव नदी से बाहर निकाला गया। लेकिन, देर शाम तक दूसरे छात्र का पता नहीं चला। पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। फिलहाल, शव को मोर्चरी में रखवाया दिया गया है। गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

शैक्षणिक भ्रमण पर आए थे मृतक छात्र

आबूरोड शहर पुलिस थानाधिकारी बलभद्रसिंह के अनुसार मृतक प्रीतम बैरवा सांगानेर, जयपुर के केशर सेकेंडरी स्कूल का छात्र था। वह स्कूल के शैक्षणिक भ्रमण पर माउंट आबू घूमने आया था। छात्रों का दल राजवाड़ा पुल के समीप स्थित साईबाबा मंदिर धर्मशाला में ठहरा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *