मंत्री सखलेचा करेंगे 12वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म उत्सव का उद्घाटन
भोपाल
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा 22 अगस्त को सुबह 10.30 बजे मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के प्रो. जगदीश चन्द्र बसु सभागार में भारत के 12वें विज्ञान फ़िल्म उत्सव का उद्घाटन करेंगे।
विज्ञान फ़िल्म उत्सव 26 अगस्त तक चलेगा। उद्घाटन-सत्र को छोड़ कर अन्य दिनों में फिल्म का प्रदर्शन रवींद्र भवन में होगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के उपक्रम विज्ञान प्रसार द्वारा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
उद्घाटन-सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान डॉ. सचिन चतुर्वेदी, कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय डॉ. के.जी. सुरेश, राष्ट्रीय सचिव विज्ञान भारती श्री प्रवीण रामदास और सुविख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक श्री सि़द्धार्थ काक शामिल होंगे। विज्ञान फिल्म उत्सव में चयनित 71 फिल्म का प्रदर्शन होगा। साथ ही 28 पुरस्कार के लिए प्रतियोगिता होगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में राज्यपाल उत्सव का शुभारंभ करने वाले थे, लेकिन उनके अस्वस्थ होने पर अब मंत्री श्री सखलेचा उद्घाटन करेंगे।