September 25, 2024

विकास की धारा अनवरत रूप से जारी है – ऊर्जा मंत्री तोमर

0

उपनगर ग्वालियर में एक करोड 60 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का हुआ भूमि-पूजन

भोपाल

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के विभिन्न वार्डों में एक करोड 60 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया और कहा कि ग्वालियर में विकास की धारा इसी प्रकार अनवरत रूप से जारी रहेगी। मैने आमजन से क्षेत्र के विकास का वादा किया था, अब वह पूरा हो रहा है। क्षेत्र में विकास कार्य बहुत ही तेजी से कराये जा रहे हैं। आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो यही मेरा प्रयास रहता है।

मंत्री तोमर ने कहा कि गरीब का बेटा-बेटी भी अच्छे स्कूल में नि:शुल्क पड सके इसके लिये उपनगर ग्वालियर में पटेल विद्यालय व कन्या विद्यालय किलागेट सीएम राइज स्कूल बन रहे हैं। यहाँ पर क्षेत्र के नौनिहालों को प्राइवेट स्कूल से वेहतर सुविधायें व शिक्षा दी जाएगी। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर कार्य किया गया है। नई-नई संजीवनी क्लीनिक खोलने के साथ उपस्वास्थ्य केन्द्र भी बनाये गए हैं, जहाँ आपको निशुल्क इलाज के साथ बेहतर सुविधायें मिल रही हैं। इसके साथ ही पार्कों का निर्माण किया गया है। एलिवेटेड रोड बन रहा है। इससे शहर का यातायात सुगम होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *