November 27, 2024

UPSSSC: व्यवसाय अनुदेशक 293 पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन शुरू

0

नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के नियंत्रणाधीन अलग-अलग 30 व्यवसायों में 293 पदों चल रही भर्ती प्रक्रिया में सभी अभ्यर्थियों से जरूरी दस्तावेज आमंत्रित किए गए है। आयोग ने  कहा है कि सभी आवेदकों से प्रपत्र/शैक्षिक अभिलेख प्राप्त कर उनका परीक्षण किया जाना है।

यूपीएसएसएससी http:upsssc.gov.in के होम पेज पर Examination/Interview विकल्प पर क्लिक  करके व्यवसायवार पदों की प्रदर्शित सूची में अपने व्यवसाय का नाम व रजिस्ट्रेशन नंबर पर आवेदन पत्र, प्रमाणीकरण प्रपत्र, देशनापत्रक एवं अंक तालिका पत्रक डाउनलोड कर मुद्रित करेंगे और वांछित सूचनाएं भरकर विज्ञापित अनिवार्य शैक्षिक अर्हताओं/अधिमानी अर्हताओं व अनुभव से संबंधित सुसंगत अभिलेखों जैसे अंकतालिका पत्रक डाउनलोड कर मुद्रित करेंगे और वांछित सूचनाएं भरकर विज्ञापित अनिवार्य शैक्षिक अर्हताओं या अभिलेखों जैसे- अंक तालिका, प्रमाण पत्र/डिप्लोमा/उपाधि, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र आदि की स्वप्रमाणित छाया प्रतियों संलग्न कर सचिव, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पिकअप भवन, तृतीय तल, गोमती नगर, लखनऊ-226010 के पते पर 05 अक्टूबर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 को सायं 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट से आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *