November 26, 2024

अवैध संबंध में चलते की गयी गला दबाकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, सिंगरौली की सरई पुलिस ने किया खुलासा

0

सिंगरौली
सरई थाना क्षेत्र के तिनगुड़ी चौकी अंतर्गत क्रिकेट खेल मैदान के पास १६ अगस्त की सुबह गोरेलाल विश्वकर्मा की हत्या कर किसी ने लाश फेंक दी थी। सरई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम बनाकर तफ्तीश शुरू की। जांच में पाया गया कि मृतक गोरेलाल विश्वकर्मा की हत्या अवैध संबंधों के कारण भैयालाल रावत तथा उसकी पत्नी ने किया है। पति-पत्नी ने मिलकर मृतक का गला दबाकर हत्या कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया तथा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 16.08.2022 को फरियादी भोलानाथ विश्वकर्मा पिता सुदरमन विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम गुरमटिया थाना सरई जिला सिंगरौली का पुलिस चौकी तिनगुडी थाना सरई मे सूचना दिया कि दिनाँक 15.08.22 को इसका लडका गोरेलाल विश्वकर्मा खेत मे धान लगा रहा था जो रात्रि मे वापस नही आया दिनाँक 16.08.2022 को सुबह 06.00 बजे उसे सूचना मिली की क्रिकेट मैदान के पास गोरेलाल विश्वकर्मा की लाश पडी है । फरियादी अपने परिजनो के साथ मौके पर पहुंचा देखा की उसका लडका गोरेलाल विश्वकर्मा के गले मे मटमैले रंग का गमछा बंधा है तथा गमछे का एक छोर छोटे तेंदू के पौधे से बंधा हुआ है । यह प्रतीत होता है कि गोरेलाल विश्वकर्मा का गला घोटकर हत्या की गई है ।

रिपोर्ट पर थाना सरई मे मर्ग क्रमांक 130/2022 धारा 174 जा0फौ0 एवं अपराध क्रमांक 784/2022 धारा 302,201 भा.द.वि. अज्ञात आरोपी के विरुध्द पंजीबध्द किया जाकर वरिष्ट अधिकारियो को सूचित किया गया । अधीक्षक महोदय सिंगरौली श्री बीरेन्द्र सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर श्री राजीव पाठक के मार्ग दर्शन मे पृथक-पृथक पुलिस टीमो का गठन किया जाकर परिजनो एवं संदेहियो से पूंछताछ की गई । संदेह के आधार पर संदेही (आरोपियो) से पृथक-पृथक हिकमतअमली के साथ पूंछताछ की गई जिनके द्वारा यह बताया गया कि आरोपी भैयालाल रावत की पत्नी बसंती उपचार कराने डाक्टर के पास गई थी जहां गोरेलाल विश्वकर्मा उसे मिला तथा अपने साथ मे चलने को बोला तब बसंती रावत उसके साथ नर्सरी तरफ जाने लगी तभी रास्ते क्रिकेट मैदान के पास मृतक गोरेलाल विश्वकर्मा आरोपिया बसंती रावत के साथ गलत संबंध बनाने का प्रयास करने लगा तभी आरोपी भैयालाल रावत वहां पहुंच गया व गोरेलाल का गला अपने हांथो से दबाकर हत्या कर दिया आरोपिया बसंती उस समय गोरेलाल के दोनो पैर पकडे थी ।

गोरेलाल की मृत्यु के पश्चात घटना को छुपाने की नियत से ता फांसी का रूप देने के लिये आरोपी भैयालाल रावत अपने गमछा का एक छोर मृतक के गले मे बाँध दिया तथा दूसरा छोर तेंदू के पेड से बांध दिया । आरोपीगणो का द्वारा अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तारी की जाकर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते, उप निरीक्षक अखिलेश अग्निहोत्री , सउनि सामलिया रावत , सउनि इन्द्राज मिश्रा, आर. 190 शिवकुमार सिंह , आर. 39 हरिभजन सिंह , आर. 568 सूरज धाकड, आर. 380 मोहित सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *