मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले एक मास्टरप्लान बनाया, राजस्थान में भी होगी बिहार की तरह जाति जनगणना
जयपुर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले एक मास्टरप्लान बनाया है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा राजस्थान सरकार भी बिहार की तरह जाति जनगणना कराएगी। हम यह अवधारणा लेकर चलेंगे कि जनसंख्या के अनुरूप लोगों की भागीदारी होनी चाहिए। बिहार की तर्ज पर जाति आधारित जनगणना कराने का निर्देश दिया जाएगा।
आपको बता दे की राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। गहलोत सरकार ने राजस्थान में 3 नए जिले बनाने की घोषणा की है। मालपुरा ,सुजानगढ़ ,कुचामन सिटी को जिला बनाया जाएगा। जिसके चलते राजस्थान में जिलों की संख्या 53 हो जाएगी।