भाजपा की कोर ग्रुप की जल्द हो सकती है बैठक
भोपाल
भाजपा की कोर ग्रुप की अब जल्द ही बैठक हो सकती है। इस बैठक में करीब सौ सीटों पर दावेदारों को लेकर चर्चा हो सकती है। कोर ग्रुप के कुछ सदस्य शनिवार को भी एक साथ बैठकर अपनी अगली बैठक का होमवर्क कर सकते हैं। भाजपा ने अब तक तीन सूची जारी कर 79 प्रत्याशियों को ऐलान कर दिया है। जबकि 151 सीटों पर अभी उम्मीदवारों का चयन होना बाकी है। इन सीटों को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित इस ग्रुप के कुछ सदस्य आज साथ में बैठक सकते हैं, हालांकि अभी बैठक का समय तय नहीं हैं। पहले यह भी माना जा रहा था कि इस बैठक में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे, लेकिन सीएम के पांढुर्णा और मैहर के दौरे के बाद वे देर रात भोपाल आएंगे। ऐसे में इस बैठक का आज होने को लेकर संशय है। यह भी माना जा रहा है कि यदि आज यह बैठक नहीं हुई तो रविवार को हो सकती है। दरअसल भाजपा को बची हुई 151 सीटों पर कोर ग्रुप में चर्चा करना है। ताकि दावेदारों को लेकर बातचीत हो सके। इस ग्रुप के निर्णय से भी संसदीय बोर्ड को अवगत कराना है। इसके साथ ही चुनाव को लेकर भी कई मुद्दों पर इस बैठक में बातचीत होना है। यह भी माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में इस ग्रुप के कुछ सदस्य बैठ सकते हैं और दावेदारों के नामों पर चर्चा को छोड़कर अन्य मुद्दों पर हो सकती है।