September 25, 2024

राजधानी में 6 दिन में 60 डेंगू के संक्रमित मरीज मिले,415 के पार पहुंची संख्या

0

भोपाल

डेंगू इन दिनों तेज रफ्तार पर है। रोजाना एक दर्जन से अधिक डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। उसके बाद भी डेंगू के मच्छर को मारने के कारगर इंतजाम नहीं है। इसलिए लोग सिर्फ मौसम बदलने के इंतजार में हैं। जिले में पिछले 6 दिन में डेंगू मरीजों की गिनती 60 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही अभी तक यह आंकड़ा करीबन 415 के पार तक पहुंच गया है। इनमें 7 बच्चे हैं।

चिकित्सकों का कहना है जिस तेजी से डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। यह स्थिति अभी बनी रहेगी। जब मौसम में ठंड का जोर नहीं होगा डेंगू का मच्छर काबू नहीं आएगा। डेंगू के पनपने का बडा कारण पानी का भराव खत्म नहीं होना है। ज्यादातर घरों में कलूर चल रहे हैं। दिन में गर्मी की वजह से कूलर में पानी भी चला रहे है। इसलिए कूलर टैंक में पानी है। जिन लोगों ने कूलर बंद कर दिए हैं उन्होंने उनकी पानी टंकी साफ नहीं की है। इसलिए डेंगू का लार्वा उनमें पनप रहा है।

गमलों के पानी में लार्वा
ज्यादातर घरों में गमले और बागवानी है। पेड़ों को हरा रखने के लिए लोग गमलों में लबालव पानी भरते हैं। उसकी सफाई का ध्यान नहीं रखते। गमलों की मिट्टी में सीलन और पानी भराव की वजह से डेंगू का लार्वा घर में ही पनप रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed