November 28, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले CM योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड दौरा, आज जाएंगे श्री केदारनाथ धाम

0

लखनऊ 
खराब मौसम के चलते केदारनाथ में हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाने के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने यात्रा कार्यक्रम में आखिरी घड़ी में फेरबदल करना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता योगी आदित्यनाथ सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर बद्रीनाथ चले गये। उत्तराखंड की 3 दिन की यात्रा पर आए योगी आदित्यनाथ नरेंद्र नगर में केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के बाद केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की।

सीएम योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे श्री केदारनाथ धाम
मिली जानकारी के मुताबिक, रूद्रप्रयाग के अतिरिक्त सूचना अधिकारी रतिलाल ने बताया कि योगी आदित्यनाथ को केदारनाथ मंदिर ले जा रहा हेलीकॉप्टर वहां घने कोहरे के कारण उतर नहीं पाया। सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर आदित्यनाथ बद्रीनाथ की ओर चले गए जहां उनका रविवार को जाने का कार्यक्रम था। अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त समय होने के कारण वह माना दर्रा भी गए और वहां सीमा की रखवाली कर रहे सैनिकों से उन्होंने भेंट की। मुख्यमंत्री बद्रीनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे तथा बद्री विशाल (भगवान विष्णु) की ‘शयन आरती' में हिस्सा लेंगे। आदित्यनाथ रविवार को ‘जलाभिषेक' करने के लिए केदारनाथ जायेंगे और फिर लखनऊ लौटेंगे। सीएम योगी दिनांक 08 अक्टूबर रविवार को प्रातः 8: 30 बजे GMVN गेस्ट हाउस केदारनाथ से प्रस्थान कर 8:40 बजे केदारनाथ हैलीपैड़ पहुंचेंगे। प्रातः 8:45 केदारनाथ हैलीपैड़ से प्रस्थान कर 9:25 बजे बद्रीनाथ हैलीपैड़ पहुंचेंगे। वह मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *